अमरावती: आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम जिले स्थित कांचिली मंडल में मंगलवार सुबह एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. घटना उस समय हुई, जब उनकी कार बिजली के खंभे से टकरा गई. दुर्घटना के समय पीड़ित अपनी मन्नत पूरी होने के बाद मंदिर जा रहे थे.
मृतकों की पहचान लावण्या, नेहा गुप्ता और कादिरीशेट्टी सोमेश्वर राव के रूप में हुई है. लावण्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नेहा और सोमेश्वर राव ने सोमपेट सरकारी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
ओडिशा के एक मंदिर जा रहा था परिवार
यह दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे हुई. जानकारी के मुताबिक जब विशाखापत्तनम परिवार मृतक नेहा गुप्ता के आईआईटी में एडमिशन के बाद एक मन्नत पूरी होने के बाद ओडिशा के जाजीपुर में एक मंदिर जा रहा था. कार में राजेश, उनकी पत्नी लावण्या, उनकी बेटी नेहा और तेलंगाना के भद्राचलम से उनके बहनोई सोमेश्वर राव का परिवार सवार था.