नई दिल्ली: कनाडा में बढ़ते खालिस्तान समर्थक तत्वों के बीच में आने, भारत विरोधी नारे लगाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर दिखाने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को चिंता जताई और कहा कि कनाडा अलगाववादियों, चरमपंथियों और हिंसा की वकालत करने वालों को राजनीतिक जगह दे रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय राजनयिकों को कनाडा में दण्ड से मुक्ति की धमकी दी गई. उन्हें उनके कर्तव्यों का पालन करने से रोका गया.
जयसवाल ने कहा, 'हमने कनाडाई अधिकारियों को यह भी बताया है कि भारत से जुड़े संगठित अपराध से जुड़े लोगों को कनाडा में प्रवेश और निवास की अनुमति दी गई है. हमारे कई प्रत्यर्पण अनुरोध लंबित हैं. हम इन सभी मामलों पर राजनयिक स्तर पर चर्चा कर रहे हैं'. इसके अलावा, खालिस्तानी अलगाववादी निज्जर सिंह की हत्या से जुड़े तीन भारतीयों की गिरफ्तारी पर एक सवाल के जवाब में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कनाडा ने भारत को गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया है, लेकिन कोई औपचारिक संचार नहीं मिला है.