जम्मू:जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की और कई अन्य यात्री घायल हुए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस भलेसा से ठाठरी जा रही थी, इस दौरान सड़क से फिसलकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
जम्मू-कश्मीर: डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, दो की मौत, कई घायल - Road Accident in Doda - ROAD ACCIDENT IN DODA
Bus Accident in Doda: जम्मू-कश्मीर के डोडा में शनिवार को एक बस रोड से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है.
![जम्मू-कश्मीर: डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, दो की मौत, कई घायल - Road Accident in Doda Bus Accident in Doda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-07-2024/1200-675-21943004-thumbnail-16x9-doda.jpg)
डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस (ANI)
Published : Jul 13, 2024, 5:19 PM IST
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 10:25 बजे भटयास के पास हुई. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर जब बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे तो एक महिला को मौके पर ही मृत पाया, जबकि एक अन्य यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि नौ घायलों की हालत गंभीर बताई गई है और उनका इलाज डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत