नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग को सशक्त करेगा और इसमें विनिर्माण के साथ-साथ बुनियादी ढांचे पर भी जोर दिया गया है. हालांकि, उन्होंने रेलवे को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं की.
हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने अपने भाषण में महज एक बार रेलवे का जिक्र किया. निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2024 भाषण में भारतीय रेलवे के लिए किसी भी नई योजना या पहल की घोषणा नहीं की. अंतरिम बजट में रेलवे को जो आवंटन किया गया था, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की घोषणा नहीं
इतना ही नहीं निर्मला सीतारमण ने नई ट्रेनों या भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण को लेकर भी कोई ऐलान नहीं किया. उनके बजट भाषण में बिहार और आंध्र प्रदेश के बुनियादी ढांचे के विकास पर ज्यादा ध्यान दिया गया.