दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ब्राजील की महिला ने तलाशी के दौरान निगले 124 कोकीन कैप्सूल,एयरपोर्ट से गिरफ्तार - Brazilian woman - BRAZILIAN WOMAN

Brazilian woman, ब्राजील की महिला को डीआरआई ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. महिला ने तलाशी के दौरान 124 कोकीन के कैप्सूल निगल लिए थे. फिलहाल महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट को लेकर जांच की जा रही है.

Brazilian woman swallows 124 cocaine capsules during search
ब्राजील की महिला ने तलाशी के दौरान निगले 124 कोकीन कैप्सूल (प्रतीकात्मक-ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2024, 3:35 PM IST

मुंबई : राजस्व खुफिया निदेशालय ने ब्राजील की एक महिला को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. महिला के पास कोकीन से भरे 124 कैप्सूल बरामद किए गए हैं. महिला ने इन कैप्सूलों को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने से पहले ही निगल लिया था.

इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि जब्त किए मादक पदार्थ की कुल कीमत 9.73 करोड़ रुपये आंकी गई है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. महिला के साओ पाउलो से उतरने के बाद विशेष सूचना मिलने के बाद डीआरआई ने यह कार्रवाई की.

वहीं गिरफ्तार की गई महिला ने स्वीकार किया कि उसने मादक पदार्थ भरे कैप्सूल को निगल लिया था और वह उसे भारत में तस्करी के लिए ला रही थी. गिरफ्तार महिला ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और कोर्ट के आदेश के बाद उसे जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले मुंबई डीआरआई ने ही मुबंई एयरपोर्ट पर जुलाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 5.34 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त किया था. इसकी बाजार में कीमत 5 करोड़ बताई गई थी. बता दें कि इससे पहले भी डीआरआई के द्वारा समय-समय पर जांच के दौरान इस तरह की कार्रवाई की जाती रही है.

ये भी पढ़ें-भूटान ने प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन NDFB के छह सदस्यों को जेल से रिहा किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details