दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसी ने रेप, तो किसी ने ड्रग्स रखने के आरोप में काटी सजा, ये हैं जेल जाने वाले बॉलीवुड के फिल्मस्टार्स - ALLU ARJUN

अल्लू अर्जुन देश के पहले एक्टर नहीं हैं, जिनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है. अब तक कई एक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज हो चुकें हैं.

जेल जाने वाले बॉलीवुड के फिल्मस्टार्स
जेल जाने वाले बॉलीवुड के फिल्मस्टार्स (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 6 hours ago

हैदराबाद: पुष्पा 2 के पेड प्रीव्यू शो के दौरान महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. उन्हें संध्या थिएटर में मची भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में आज 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया.

इससे पहले नामपल्ली कोर्ट में शाम 4 बजे हुई सुनवाई में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. लेकिन बाद में एक्टर को हाई कोर्टसे अंतरिम जमानत मिल गई.अभिनेता अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.

बता दें कि अल्लू अर्जुन देश के पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हो, इससे पहले भी कई एक्टर और एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज हो चुकें हैं और कुछ को जेल में सजा भी काटनी पड़ी है. इनमें अभिनेता संजय दत्त और सलमान खान भी शामिल हैं.

संजय दत्त (IANS)

जेल जा चुके एक्टर्स
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम संजय दत्त का है, जो साल 1993 के मुंबई बम धमाकों में दोषी पाए गए थे. कोर्ट ने संजय दत्त को छह साल की जेल की सजा सुनाई थी, लेकिन 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा घटाकर पांच साल कर दिया. संजय दत्त को उनके अच्छे आचरण के कारण आठ महीने पहले फरवरी 2016 में रिहा कर दिया गया था.

सलमान खान (ANI)

सलमान खान
सलमान खान को 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों को मारने के लिए पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. अक्टूबर 1998 से अगस्त 2007 तक, अभिनेता ने काले हिरण की हत्या के मामले में 18 दिन जेल में बिताए. सलमान को 2002 के हिट-एंड-रन मामले में भी दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.

शाइनी आहूजा
अभिनेता शाइनी आहूजा को अपनी नौकरानी के साथ बलात्कार के आरोप में एक विशेष फास्ट-ट्रैक कोर्ट ने सात साल की जेल की सजा सुनाई थी. 2009 की सजा के बाद, अभिनेता को 2011 में बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

फरदीन खान (ETV Bharat)

फरदीन खान
अभिनेता फरदीन खान को 2001 में मुंबई पुलिस ने ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया था. उन्हें 3 दिन में रिहा कर दिया गया और 2012 में मुंबई सेशन कोर्ट ने उन्हें अभियोजन से छूट दे दी.

सूरज पंचोली
अभिनेता जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सूरज पंचोली को आईपीसी की धारा 306 के तहत कुछ समय के लिए जेल में रखा गया था. बाद में उन्हें 1 जुलाई, 2013 को जमानत दे दी गई और अभी भी अंतिम फैसले का इंतजार है.

रिया चक्रवर्ती (ETV Bharat)

रिया चक्रवर्ती
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर, 2020 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कथित तौर पर ड्रग्स खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वह लगभग एक महीने तक सलाखों के पीछे रहीं और 7 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद उन्हें बायकुला जेल से रिहा किया गया.

यह भी पढ़ें- क्या है पूरा मामला जिसकी वजह से जेल पहुंच गए अभिनेता, किन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मुकदमा, जानें - ALLU ARJUN ARREST

ABOUT THE AUTHOR

...view details