हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

फेमस यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर विदेश में युवाओं को बंधक बनाने और ठगी का आरोप - Boby Kataria Arrested - BOBY KATARIA ARRESTED

Boby Kataria Arrested In Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने फेमस यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस आज बॉबी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. बॉबी पर कबूतरबाजी (विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी) का आरोप है.

Boby Kataria Arrested In Gurugram
Boby Kataria Arrested In Gurugram (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 28, 2024, 7:08 AM IST

Updated : May 28, 2024, 5:20 PM IST

यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार (ETV BHARAT)

गुरुग्राम: फेमस यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गुरुग्राम पुलिस ने कबूतरबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले अरुण कुमार ने गुरुग्राम पुलिस को बॉबी कटारिया के खिलाफ शिकायत दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने बॉबी कटारिया को गिरफ्तार कर लिया है. आज पुलिस बॉबी कटारिया को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले सकती है.

बॉबी कटारिया गिरफ्तार: बॉबी कटारिया पर आरोप है कि वो नौकरी ने नाम पर लोगों को विदेश भेजता. इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देता. उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो युवकों ने गुरुग्राम के बजघेड़ा थाना में बॉबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने सेक्टर 109 में बॉबी कटारिया के फ्लैट और ऑफिस में रेड की. खबर है कि पुलिस के वहां से कुछ संदिग्ध कागज मिले हैं.

यूट्यूबर पर कबूतरबाजी का आरोप: आरोप है कि बॉबी कटारिया बेरोजगार युवक और युवतियों को इंस्टाग्राम के जरिए फंसाकर कबूतरबाजी करता है. पीड़ित अरुण ने बताया कि वो और उनका दोस्त मनीष बेरोजगार हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर बॉबी कटारिया की पोस्ट देखी. जिसमें विदेश में नौकरी लगवाने की बात कही गई थी. इंस्टा रील्स पर दिखे विज्ञापन के नंबर पर युवकों ने कॉल की तो बॉबी ने उन्हें गुरुग्राम में अपने कार्यालय में बुलाया. यहां उनसे 2 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस ली और विदेश में नौकरी देने का भरोसा दिलाया.

उत्तर प्रदेश के दो युवकों ने दर्ज कराई FIR: एफआईआर में युवक ने कहा "बॉबी कटारिया ने हमें विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया. हमें सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की. सिंगापुर की जगह हमें वियांग चान भेज दिया. वहां पर बंधक बनाकर हमारा पासपोर्ट छीन लिया गया. किसी कंपनी में रुपये भी ट्रांसफर करा लिए. जैसे-तैसे हम वहां से भागने में कामयाब रहे और भारतीय दूतावास पहुंचे. बॉबी कटारिया ने हमसे 2 लाख रुपये लिए थे."

बॉबी कटारिया पर गंभीर आरोप: पीड़ित युवक ने बताया कि चीन के वियांग चान में हमें कुछ अन्य युवक मिले था. जिन्होंने अपने आपको बॉबी कटारिया का दोस्त और एजेंट बताया. वहां सैकड़ों लोगों को नौकरी का झांसा देकर बंधक बनाया गया है. जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. दोनों युवकों की शिकायत पर पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 342, 346, 364, 370, 420, 506 और इमीग्रेशन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- कौन है बॉबी कटारिया और किन किन विवादों से रहा है नाता, जानें सबकुछ

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस से बचने के लिए दुबई भागने की फिराक में बॉबी कटारिया, बोला वर्ल्‍डवाइड फेमस कर दिया

Last Updated : May 28, 2024, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details