गुरुग्राम: फेमस यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गुरुग्राम पुलिस ने कबूतरबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले अरुण कुमार ने गुरुग्राम पुलिस को बॉबी कटारिया के खिलाफ शिकायत दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने बॉबी कटारिया को गिरफ्तार कर लिया है. आज पुलिस बॉबी कटारिया को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले सकती है.
बॉबी कटारिया गिरफ्तार: बॉबी कटारिया पर आरोप है कि वो नौकरी ने नाम पर लोगों को विदेश भेजता. इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देता. उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो युवकों ने गुरुग्राम के बजघेड़ा थाना में बॉबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने सेक्टर 109 में बॉबी कटारिया के फ्लैट और ऑफिस में रेड की. खबर है कि पुलिस के वहां से कुछ संदिग्ध कागज मिले हैं.
यूट्यूबर पर कबूतरबाजी का आरोप: आरोप है कि बॉबी कटारिया बेरोजगार युवक और युवतियों को इंस्टाग्राम के जरिए फंसाकर कबूतरबाजी करता है. पीड़ित अरुण ने बताया कि वो और उनका दोस्त मनीष बेरोजगार हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर बॉबी कटारिया की पोस्ट देखी. जिसमें विदेश में नौकरी लगवाने की बात कही गई थी. इंस्टा रील्स पर दिखे विज्ञापन के नंबर पर युवकों ने कॉल की तो बॉबी ने उन्हें गुरुग्राम में अपने कार्यालय में बुलाया. यहां उनसे 2 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस ली और विदेश में नौकरी देने का भरोसा दिलाया.