दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पांच चरणों के बाद 'इंडिया' गठबंधन ढह गया, अमित शाह का BJP की सीटों को लेकर बड़ा दावा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Amit Shah on Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के कांथी में चुनावी सभा में दावा किया कि पांच चरणों के मतदान के बाद भाजपा 310 सीट का आंकड़ा पार कर चुकी है. उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजप को 30 सीटें मिलेंगी. पढ़ें पूरी खबर.

Amit Shah Rally in West Bengal
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 4:57 PM IST

कांथी:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कांथी में चुनावी रैली को संबोधित किया और विपक्षी इंडिया गठबंधन व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे. उन्होंने दवा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों की वोटिंग के बाद भाजपा 310 सीटों को पार कर चुकी है. कांथी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, 'पांच चरण की वोटिंग हो चुकी है. पांच फेज में मोदी जी 310 पार कर गए. ममता दीदी का 'इंडिया' ढह गया. बंगाल में भी नरेंद्र मोदी को 30 सीटें मिलेंगी. यहां 30 सीटें मिलने का मतलब है कि तृणमूल बिखर जाएगी और ममता दीदी की सरकार गिर जाएगी.

शाह ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर 'वोट बैंक' की राजनीति करने और राष्ट्रीय सुरक्षा से 'समझौता' करने का आरोप लगाया. शाह ने आरोप लगाया कि बंगाल घुसपैठियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है. घुसपैठ के कारण राज्य की जनसांख्यिकी बदल रही है, जिसका असर न केवल बंगाल बल्कि पूरे देश पर पड़ रहा है. घुसपैठियों को बंगाल की जनसांख्यिकी बदलने की अनुमति देकर ममता बनर्जी पाप कर रही हैं. वह वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही हैं. उन्होंने कहा कि घुसपैठिये टीएमसी के वोट बैंक हैं.

...तो बंगाल बांग्लादेश का हिस्सा होता
गृह मंत्री शाह ने सीएम ममता की हालिया टिप्पणियों पर भी कटाक्ष किया कि रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के कुछ भिक्षु भाजपा के निर्देश पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी भारत सेवाश्रम संघ पर सवाल उठा रही हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि अगर संघ वहां नहीं होता, तो बंगाल बांग्लादेश का हिस्सा होता. शाह ने कहा कि ममता सिर्फ अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए भिक्षुओं पर हमले कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details