चंडीगढ़:लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण में एक जून को आठ राज्यों की कुल 57 सीटों पर मतदान होगा. आखिरी चरण में पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों के साथ चंडीगढ़ में भी चुनाव होगा. कांग्रेस समेत सभी दलों ने सातवें चरण के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है. चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार 150 सीटें भी जीत नहीं पाएगी.
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए वरिष्ठ कांग्रेत नेता ने कहा कि भाजपा ने पहले 400 पार का नारा दिया. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दावा कर रहे हैं कि भाजपा की 310 सीटें आ रही हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा इस बार 150 सीटें भी नहीं ला पाएगी. मनीष तिवारी ने दावा किया कि भाजपा दक्षिण भारत में पूरी तरह साफ हो चुकी है और उत्तर भारत में उसकी सीटें आधी रह जाएंगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ मनीष तिवारी (फोटो- ANI) 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी...
दिग्गज नेता मनीष तिवारी ने दावा किया कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. तिवारी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अनुभवी नेता है. उन्हें इस बात का अंदाजा है कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बन सकती है, इसीलिए उन्होंने एक जून को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है.
चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी का रोड शो (फोटो- ANI) साथ ही मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ में अपनी जीत का दावा किया है. तिवारी ने कहा कि उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है. उन्होंने खुद को बाहरी बताए जाने के आरोपों का भी जवाब दिया और कहा कि वह मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. यहां उनका पुश्तैनी घर है. यहीं उनके पिता शहीद हुए थे. तिवारी ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन खुद बाहरी है. वह अमृतसर के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-एक जून को INDIA ब्लॉक की बैठक, क्या सरकार बनाने पर होगी चर्चा