दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में भाजपा अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव 2024, प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ का ऐलान - BJP to contest LS alone in Punjab - BJP TO CONTEST LS ALONE IN PUNJAB

Punjab Loksabha Elections: पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने मंगलवार को घोषणा की कि भाजपा पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.

BJP to contest the Lok Sabha elections 2024 alone in Punjab
पंजाब में भाजपा अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 26, 2024, 11:50 AM IST

Updated : Mar 26, 2024, 12:09 PM IST

चंडीगढ़:पंजाब में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 अकेले लड़ेगी.पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में पंजाब की 13 सीटों पर पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. सीटों की शेयरिंग पर शिरोमणि अकाली दल से बात नहीं बनने पर पार्टी ने यह फैसला लिया है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी. जाखड़ ने कहा, 'पंजाब में भाजपा अकेले चुनाव लड़ने जा रही है. ये फैसला पार्टी ने लोगों, कार्यकर्ताओं, नेताओं साथ राय करके... पंजाब के भविष्य, पंजाब की जवानी, पंजाब की किसानी, पंजाब के व्यापारी, पंजाब के संगतकार, पंजाब के मजदूर, हमारा पिछड़ा वर्ग, सबकी बेहतरी के लिए, उज्जवल भविष्य के लिए लिया गया है'.

उन्होंने कहा, 'जो काम बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी की रहनुमाई में पंजाब के लिए किए हैं, किसी से छिपा नहीं. किसानों की फसलों का एक-एक दाना पिछले 10 साल में MSP पर उठाया गया है. उसकी भुगतान हफ्ते में उनके खाते के अंदर पहुंची है'.

जाखड़ ने करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा कि उनको उम्मीद है कि आने वाली 1 जून को लोग बीजेपी को और अधिक मजबूत बनाएंगे. बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभी सीटों पर 1 जून को एक चरण में वोटिंग होगी. 4 जून को नतीजे आएंगे.

गौरतलब है, पंजाब का शिरोमणि अकाली दल (SAD), जो 1996 से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा था, केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ कृषि आंदोलन के मद्देनजर 2020 में गठबंधन से बाहर हो गया था.

पढ़ें:CM केजरीवाल के परिजनों से मिले पंजाब के CM भगवंत मान, शाम में मिल सकते हैं राहुल गांधी - CM Mann Meets Kejriwal Family

Last Updated : Mar 26, 2024, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details