नई दिल्ली : तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष एन.चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनसेना पार्टी के बीच एक गठबंधन करने पर सहमति बन गई है.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नायडू ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'आंध्र प्रदेश को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है; भाजपा और तेदेपा का साथ आना देश एवं राज्य के लिए लाभदायक है.' उन्होंने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी प्रशंसा की.
नायडू ने दावा किया कि लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में तेदेपा-भाजपा-जनसेना गठबंधन विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर देगा. उन्होंने आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
सूत्रों ने बताया कि शनिवार को दूसरे दौर की बातचीत के बाद तीनों दलों ने गठबंधन पर मुहर लगा दी. उन्होंने कहा कि भाजपा और जन सेना मिलकर आंध्र प्रदेश में लगभग आठ लोकसभा और 30 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं.