नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब से अनुच्छेद 370 हटाई गई है. पाकिस्तान को इससे मुश्किल हो रही और वो भारत के खिलाफ टिप्पणी कर रहा है. मगर अब वो हमारे आंतरिक चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता के तौर पर अपने बयान दे रहा है तो राहुल गांधी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि आखिर राहुल गांधी जवाब क्यों नहीं दे रहे, उन्हें इसपर सफाई देनी चाहिए.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से बातचीत (ETV Bharat) भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारे गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में साफ तौर पर कहा है कि अब अनुच्छेद 370 इतिहास बन चुका है. चाहे कांग्रेस-एनसी गठबंधन कुछ भी कहे, अब कोई उसे वापस नहीं ला सकता. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता भी चैन और सुकून से तरक्की की राह पर आगे बढ़ रही, मगर कांग्रेस उन लोगों से हाथ मिला रही है जो अपने मैनिफेस्टो में ऐसी बातें कर रहे हैं.
वन नेशन वन इलेक्शन पर बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने देश हित में बड़ा फैसला लिया है. इससे संसाधनों की भी बचत होगी. मगर कांग्रेस को हर मुद्दे का विरोध करने की आदत हो गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सारी बातें फिजूल की हैं क्योंकि इस बिल में सभी प्रावधान किए गए हैं. वन नेशन वन इलेक्शन पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में समिति बनी थी, जिन्होंने सभी पहलुओं पर मंथन करने के बाद अपनी रिपोर्ट दी, उसके बाद ही कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी है.
नवादा की घटना पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से बातचीत (ETV Bharat) नवादा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा...
बिहार के नवादा जिले में महादलितों की बस्ती जलाने के मामले पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह बिल्कुल अस्वीकार्य है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपियों को पकड़ लिया गया है. पीड़ितों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा. आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो इस मुद्दे को लेकर राजनीति कर रहे हैं, उनके समर्थक भी इस घटना में शामिल हैं. उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.
यह भी पढ़ें-'वन नेशन वन इलेक्शन' लागू करना कितना कठिन, किसे होगा फायदा, क्षेत्रीय दलों की क्या हैं चिंताएं, जानें