दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड में पहले दौर की वोटिंग, बुलडोजर 'एक्शन' पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोली BJP

झारखंड में पहले चरण का मतदान हुआ. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने 13 नवंबर को बुलडोजर एक्शन पर बड़ा फैसला सुनाया. इन दोनों विषयों को लेकर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह से खास बातचीत की.

ETV Bharat
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह से खास बातचीत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2024, 7:48 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड में पहले दौर की वोटिंग के बाद ही दावा किया है कि, झारखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा कि, झारखंड का मतदाता वहां की भ्रष्ट सरकार से छुटकारा पाना चाहती है और इसके लिए ही वोट कर रहे हैं.

इस सवाल पर की क्या राज्य का आदिवासी वोटर भाजपा से कुछ असंतुष्ट नजर आ रही है. इस पर भाजपा नेता आरपी सिंह का कहना है कि, केंद्र सरकार ने सभी आदिवासी बहुल राज्यों में वहां के मतदाताओं के लिए काफी कुछ किया है जिससे वहां की जनता वाकिफ है. झारखंड की जनता ये भी जानती हैं कि सोरेन की सरकार ने वहां कितना लूटा है,जनता के पैसे अपनी जेब में मुख्यमंत्री ने भरा है और केंद्र की योजनाएं पहुंचने नहीं दी. उन्होंने कहा कि, झारखंड की जनता राज्य की सरकार के प्रति अपनी नाराजगी वोट के जरिए प्रकट करेगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह से खास बातचीत (ETV Bharat)

बुलडोजर की करवाई पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता सिंह ने कहा कि, कोर्ट ने ऐसे मामले पर संज्ञान लिया है, जो वैद्य तरीके से नहीं किए गए. जहां तक बुलडोजर की करवाई की बात है, कोर्ट ने किसी संप्रदाय के खिलाफ करवाई के विषय में टिपण्णी नहीं की बल्कि बुलडोजर के खिलाफ जल्दबाजी में की गई कारवाई की टिपण्णी की है. ये किसी एक राज्य के लिए नहीं बल्कि सभी राज्यों में हुई कारवाई पर कही गई है.

उन्होंने कहा कि, इस संबंध में हमारी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करती है. लेकिन जहां तक बुलडोजर पर विपक्षियों की टिपण्णी का सवाल है, यूपी में उन्हीं के खिलाफ करवाई हुई है जो माफिया थे, जिनकी संपति अवैद्य थी और क्रिमिनल करवाई से संबंधित थे. उन्होंने कहा कि, यूपी में पूरे नियम कानून के तहत ही करवाई की गई.

ये भी पढ़ें:बुलडोजर एक्शन पर 'सुप्रीम' फैसला- आरोपी का घर गिराना गलत, ऐसा जस्टिस स्वीकार्य नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details