देहरादून: देश में पहले चरण के मतदान में शामिल उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटें भाजपा के 400 पार के नारे का भविष्य तय करेंगी. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी का कोर एजेंडा उत्तराखंड की तासीर से मेल खाता है और हिंदुत्व से लेकर राष्ट्रवाद तक का संदेश भी देवभूमि देने का काम करती है. भारतीय जनता पार्टी देश में जिन 400 सीटों पर जीत का दावा कर रही है, उनमें उत्तराखंड की पांच सीटें भी शामिल हैं. जाहिर है कि मोदी लहर का असर उत्तराखंड की स्थिति से भांपा जा सकता है और शायद इसीलिए कहा जा रहा है कि भाजपा का 400 पार का नारा उत्तराखंड पर निर्भर है.
उत्तराखंड की चुनावों में खास भूमिका: उत्तराखंड भले ही छोटे राज्यों में शुमार है और यहां केवल पांच लोकसभा सीटें हैं, लेकिन राजनीतिक रणनीति के लिहाज से प्रदेश की अहम भूमिका है. खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी के लिए तो उत्तराखंड अपने कोर एजेंट को आगे बढ़ाने का सबसे मुफीद राज्य है.
उत्तराखंड सबसे महत्वपूर्ण राज्यों में शुमार: इसके पीछे की वजह यहां मौजूद सैन्य पृष्ठभूमि तो है ही साथ ही देवभूमि की पहचान भी इसे भाजपा के लिए सकारात्मक बनाती है. इसीलिए यह कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी जब 400 पार का नारा लोकसभा चुनाव में दे रही है, तब पार्टी के इस लक्ष्य को पाने के लिए उत्तराखंड सबसे महत्वपूर्ण राज्यों में शुमार है.
उत्तराखंड ने दिया पीएम मोदी को समर्थन: खास बात यह है कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों को भाजपा अपनी झोली में मान रही है और यह उन राज्यों में शुमार है, जहां पार्टी खुद ही क्लीन स्वीप मान रही है. पिछले दो लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में सभी पांच सीटें जीती हैं और राष्ट्रीय राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदार्पण के बाद उत्तराखंड की जनता ने उन्हें पूरा समर्थन भी दिया है.
हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के नाम पर लड़े गए बीते दो चुनाव: साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की हिंदुत्ववादी छवि ने देश भर में भाजपा को पूर्ण बहुमत तक पहुंचाया. जबकि इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनावी प्रचार प्रसार से ठीक पहले भारत और पाकिस्तान के खराब संबंधों के बीच राष्ट्रवाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा को 300 का जादुई आंकड़ा भी पार करवा दिया. इस तरह देखा जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले दो लोकसभा चुनाव हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के नाम रहे. दोनों ही मुद्दों पर भाजपा ने जनता के बीच खुद को सबसे आगे रखने में कामयाबी हासिल की.