नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बची हुई 11 सीटों में से 9 सीटों पर प्रत्याशियाें की घोषणा कर दी है. दो सीट गठबंधन सहयोगियों जेडीयू और लोजपा (रामविलास) के लिए छोड़ी है. इनमें जेडीयू ने भी अपने हिस्से में आई बुराड़ी सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए. बताया जा रहा है कि देवली (एससी) सीट पर लोजपा अपना प्रत्याशी उतारेगी. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में भी लोजपा ने सीमापुरी की एससी सीट गठबंधन में ली थी. जबकि जेडीयू ने बुराड़ी और संगम विहार विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे थे.
भाजपा की चौथी सूची जारी होने के साथ ही उसने कुल 70 विधानसभा सीटों में से अपने हिस्से की सभी 68 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. अभी थोड़ी देर पहले जारी हुई 9 प्रत्याशियों की सूची में ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी प्रत्याशी रहीं शिखा राय को फिर से उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं शाहदरा सीट से पिछले चुनाव में प्रत्याशी रहे संजय गोयल पर फिर से भरोसा जताया है. संजय गोयल मौजूदा समय में भाजपा शाहदरा जिले के जिला अध्यक्ष भी हैं.
इसके अलावा, बवाना सीट से रवींद्र कुमार (इंद्राज) तो गोकुलपुर सीट से प्रवीण कुमार निमेष को मैदान में उतारा है. वहीं, त्रिलोकपुरी सुरक्षित सीट से रविकांत उज्जैन को प्रत्याशी बनाया है. जबकि वजीरपुर सीट से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, बाबरपुर सीट से अनिल वशिष्ठ को टिकट दिया है. बता दें कि इससे पहले भाजपा द्वारा पहली सूची में 29 प्रत्याशियों और दूसरी सूची में भी 29 प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी. इसके बाद तीसरी सूची के नाम पर सिर्फ एक मुस्तफाबाद विधानसभा सीट के प्रत्याशी की घोषणा की गई थी.