सिरोंज (विदिशा)।सागर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विदिशा जिले के सिरोंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा"मोदीजी ही गरीबों के मसीहा हैं. ये पीएम मोदी जी का ही करिश्मा है कि देश में गरीबी कम हुई है. आर्थिक जगत में भारत की धाक लगातार बढ़ रही है. भारत को दो साल के अंदर विश्व की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना जरूरी है. मोदी जी ने देश के हरेक वर्ग का विकास किया है. "
अगले पांच साल तक किसान सम्मान निधि मिलती रहेगी
नड्डा ने कहा "मोदी जी ने अगले पांच साल में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है. अगले पांच सालों तक किसान सम्मान निधि मिलती रहेगी. इसी तरह मोदी जी ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाया. कांग्रेस सरकार में इलाज के लिए CM-PM के आगे गिड़गिड़ाना पड़ता था. आज देश की 40% आबादी को 5 लाख का मुफ्त इलाज मिल रहा है."
पीएम मोदी ने हरेक वर्ग को ताकत दी
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों वंचितों के साथ ही महिलाओं को ताकत दी है. कांग्रेस पार्टी का अब कोई भविष्य नहीं है. कांग्रेस ने इतने सालों तक तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया. अब ये पार्टी जनता की नजर से उतर चुकी है. इसका प्रमाण बीते साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव हैं. पूरे देश में मोदी के नाम की लहर चल रही है. विपक्षी दल घबराए हुए हैं. कहने के लिए विपक्षी दलों ने गठबंधन बना लिया है लेकिन ये ठगबंधन है."