करनाल/ कैथल :बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरियाणा के करनाल और कैथल पहुंचे. इस दौरान जेपी नड्डा विपक्ष पर जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है. कोई बेल पर है, कोई जेल में है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा है कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है और 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर निकल आए हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल तो नामी ठग है.
"राहुल गांधी-सोनिया गांधी राष्ट्रविरोधी" :जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि दोनों राष्ट्रविरोधी है. जेपी नड्डा ने कहा कि JNU में देश विरोधी नारे लगे, अफजल हम शार्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा है, देश तेरे टुकड़े होंगे, इंशाअल्लाह. इन नारों के अगले दिन राहुल गांधी JNU पहुंच गए थे. नड्डा ने बाटला हाउस एनकाउंटर का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि जब बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ, तब सलमान खुर्शीद ने कहा था कि सोनिया गांधी फफक-फफक कर रोई , वो किसके लिए रोई, आतंकियों के लिए रोई. अगर इन्हें राष्ट्र विरोधी न कहा जाए तो क्या कहें?
"इंडी अलायंस भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा" :हरियाणा के कैथल में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुरुक्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल के लिए लोगों से वोट मांगे. इस दौरान उनके साथ हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे. जेपी नड्डा ने बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की राजनीति की संस्कृति बदल गई है. पहले देश के लोग सोचा करते थे कि देश में कुछ नहीं बदलेगा लेकिन आज देश के हालात बदल गए हैं.देश में आज जवाबदेही की राजनीति है. उन्होंने विपक्ष पर वार करते हुए इंडी गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बताया. उन्होंने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले जो लोग कांग्रेस के खिलाफ बयान देते हुए कहते थे कि वे इन्हें जेल भिजवाएंगे, आज वे उनसे गले मिल रहे हैं. ये लोग स्वार्थ के लिए साथ में आए हैं. उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है. कोई बेल पर है, कोई जेल में है और आम आदमी पार्टी का चरित्र क्या है, ये सबको पता चल गया है. उन्होंने स्वाति मालीवाल मामले पर बोलते हुए कहा कि जो लोग महिलाओं के सम्मान की बात किया करते थे, लेकिन अब उनके यहां महिलाओं का सम्मान कही नहीं दिख रहा है.
"25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से निकले" :इसके अलावा जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, शोषित, दलित, वंचित, आदिवासी, किसान, युवा, महिला समेत सभी को ताकत मिली है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर निकल आए हैं. आज भारत में अति गरीबी एक प्रतिशत से भी कम हो गई है. पीएम मोदी ने राजनीति की संस्कृति, कार्यशैली, चाल-चरित्र सब कुछ बदल डाला है.