दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा में तकरार और वॉकआउट, धनखड़ से भिड़ीं जया बच्चन, क्या बोलें BJP के नरेश बंसल - Naresh Bansal on Rajya Sabha Ruckus - NARESH BANSAL ON RAJYA SABHA RUCKUS

BJP MP Naresh Bansal on Rajya Sabha Ruckus: राज्यसभा में जया बच्चन की टिप्पणी पर शुक्रवार को हंगामा हो गया. सभापति जगदीप धनखड़ इससे नाराज हो गए. वहीं विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया और नेता सदन जेपी नड्डा ने निंदा प्रस्ताव पेश किया. राज्यसभा में हुए हंगामे को लेकर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी सांसद नरेश बंसल से खास बातचीत की.

rajysabha ruckus
BJP के नरेश बंसल से खास बातचीत (ETV Bharat and ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 9, 2024, 9:28 PM IST

नई दिल्ली: राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सभापति के टोन पर सवाल उठाए. वहीं, सभापति जगदीप धनखड़ भड़क गए और मर्यादित आचरण की नसीहत दे डाली. इसको लेकर विपक्षी दल सदस्यों ने नारे लगाते हुए वॉकआउट कर दिया. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जया बच्चन के मुद्दे पर सदन में आपत्ति जताई तो वहीं, पार्टी ने इसे स्पीकर की अवमानना करार दिया.

BJP के नरेश बंसल से खास बातचीत (ETV Bharat)

भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने इस मुद्दे पर बोलते हुए इसे विपक्ष की साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि, विपक्ष हर मुद्दे पर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.साथ ही वक्फ संशोधन बिल पर बोलते हुए उन्होंने कहा की, विपक्ष ने जेपीसी की मांग की इसलिए सरकार ने जेपीसी बनाया.

भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा की आज की घटना को देखते हुए लगता है की आजकल हर मुद्दे पर सदन में हंगामा करना ही विपक्ष का काम रह गया है. उन्होंने कहा कि, राज्यसभा में एक मुद्दे पर जिस तरह समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने स्पीकर पर आरोप लगाया, वह अपने आप में चेयर की मर्यादा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि, इस मुद्दे पर स्पीकर के कमरे में पहले सेटलमेंट हो चुका था बावजूद इस पर दोबारा हंगामा हुआ और पूरे विपक्ष ने वॉकआउट किया.

वक्फ संशोधन बिल और जेपीसी से जुड़े मुद्दे पर विपक्षियों के आरोप पर, बीजेपी नेता ने कहा की ऐसा नहीं है इस संशोधन बिल पर पहले भी चर्चा हो चुकी है और इसमें कई मुद्दे और शिकायतें आईं, उसके बाद सरकार ये बिल लेकर आई हैं. इस मुद्दे पर कई बार सांसदों के साथ भी चर्चा हो चुकी है और इस मुद्दे पर वक्फ के नाम पर कई ऐसी संपतियां जो उनके कब्जे में हैं और वास्तविक मालिकों को मलिकनामा नही मिला. अब जो जेपीसी बनाई गई है उसमे सभी पार्टी के लोग हैं और सबसे राय ली जाएगी. सदन के पहले स्थगित होने पर उन्होंने कहा कि सरकार की सारी विधाई कार्य हो चुके थे इसलिए एक दिन पहले सत्रावसान हो गया.

ये भी पढ़ें:जया बच्चन ने सभापति की 'टोन' पर जताया ऐतराज तो धनखड़ हुए नाराज, विपक्ष ने किया वॉक आउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details