नई दिल्ली :भाजपा सांसदहरनाथ सिंह यादव ने कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्य है कि कुछ किसान नेता अंतराष्ट्रीय साजिश का शिकार हो रहे हैं और ये सच्चाई है कि इसके पीछे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का भी हाथ है. भाजपा सांसद ने किसान आंदोलन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2014 से किसानों के कल्याण की जितनी योजनाएं दी हैं उससे विरोधी पार्टियों में डर है. भाजपा सांसद ने कहा कि ये आंदोलन पहले भी चुनाव से पहले खड़ा किया गया था जबकि सरकार हमेशा से किसानों की बातें सुनती आई है, उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक के बाद एक पीएम मोदी ने देश के लिए कार्य किए है उससे ये विपक्षी पार्टियां घबरा गईं हैं और इसके खिलाफ कुछ किसानों को मोहरा बना रहीं हैं.