दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब - appointed Lok Sabha pro tem Speaker - APPOINTED LOK SABHA PRO TEM SPEAKER

Lok Sabha, भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. बता दें कि महताब लोकसभा चुनाव से पहले बीजू जनता दल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. पढ़िए पूरी खबर...

BJP MP Bhartruhari Mahtab
भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 10:05 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त किया है. यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने दी. उन्होंने बताया कि कटक से भाजपा सांसद महताब को लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव होने तक पीठासीन अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 95 (1) के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम) नियुक्त किया गया है.

बता दें कि अठारहवीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य अस्थायी अध्यक्ष के समक्ष ही शपथ लेंगे. केंद्रीय मंत्री रिजीजू ने बताया कि अस्थायी लोकसभा अध्यक्ष की सहायता पीठासीन अधिकारियों का एक पैनल करेगा. इसमें कांग्रेस नेता के. सुरेश, द्रमुक नेता टीआर बालू, भाजपा के राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते तथा तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय शामिल हैं.

गौरतलब है कि महताब लोकसभा चुनाव से पहले बीजू जनता दल (BJD) छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा और नवनिर्वाचित सदस्य 24-25 जून को शपथ लेंगे. वहीं लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को होना है.

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु संसद के दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक को संबोधित करेंगी. राज्यसभा की बैठक 27 जून से शुरू होगी. संसद सत्र तीन जुलाई को समाप्‍त होगा. लोकसभा चुनाव में भाजपा के भर्तृहरि महताब ने बीजद के संत्रुप्त मिश्रा को 57,077 वोटों से हराया था.

ये भी पढ़ें - 18वीं लोकसभा का पहला सत्र: मोदी सरकार को घेरने के मूड में विपक्ष! हो सकती है हंगामेदार शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details