झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

सदन में धरना दे रहे भाजपा विधायक मार्शल आउट, 7 घंटे तक चली गहमागहमी, कॉरिडोर में शिफ्ट हुई राजनीति - BJP MLAs staging on Dharna - BJP MLAS STAGING ON DHARNA

BJP MLAs staging on Dharna in Vidhan Sabha. झारखंड विधानसभा के सदन में धरने पर बैठे बीजेपी विधायकों को मार्शल ने बाहर निकाल दिया है. जिसके बाद बीजेपी विधायक कॉरिडोर में ही बैठ गए हैं और नारेबाजी कर रही हैं.

BJP MLAs staging on Dharna in Vidhan Sabha
विधायकों को बाहर निकालते मार्शल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 31, 2024, 10:33 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 10:51 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा मेंसदन के भीतर धरने पर बैठे भाजपा विधायकों को रात करीब 9:30 बजे मार्शल आउट कर दिया गया. इस दौरान विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. करीब 7 घंटे तक भाजपा और आजसू के विधायक वेल में बैठे रहे. यह मसला दिल्ली तक पहुंच गया. हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा विधायकों को मनाने की कोशिश जरूर की लेकिन वे नाकाम रहे.

विधायकों को बाहर निकालते मार्शल (ईटीवी भारत)

दरअसल भोजनावकाश के बाद जब ध्यानाकर्षण की सूचनाओं ली जा रही थी, इस वक्त नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पहली पाली में सीएम हेमंत के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं को रोजगार और अनुबंध कर्मियों के स्थाईकरण को लेकर जो वादे किए थे, उसपर सत्र के अंतिम दिन के बजाय आज ही जवाब देना चाहिए ताकि इस पर चर्चा हो सके. इस मांग को लेकर एक बड़े बैनर के साथ भाजपा विधायक वेल में आ गए. हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने सभा की कार्यवाही एक अगस्त को 11:00 तक के लिए स्थगित कर दी.

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का बयान (ईटीवी भारत)

स्पीकर की की ओर से घोषणा होते ही भाजपा के विधायक वेल में बैठ गए. आजसू विधायक लंबोदर महतो का भी साथ मिला. इसके बाद बीतते वक्त के साथ मामला तूल पकड़ता चला गया. झारखंड बीजेपी के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एक बयान जारी कर कहा कि विधायकों को सदन में बंधक बना लिया गया है. बिजली काट दी गई है, बाथरूम जाने नहीं दिया जा रहा है. एसी को भी बंद कर दिया गया है. इसके लिए उन्होंने सरकार को आड़े हाथों को लिया.

विधायक सीपी सिंह का बयान (Etv Bharat)

इस बीच सीएम ने विधायकों को मनाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सवालों का जवाब वह कब देंगे, यह तय करना स्पीकर का काम है. इस पर भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने सदन से बाहर आकर मीडिया को बताया कि यह आश्वासन नाकाफी है. लिहाजा सभी विधायक रात भर सदन के भीतर धरने पर बैठे रहेंगे.

बयान देते बीजेपी विधायक (Etv Bharat)

इस बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी विधानसभा तक पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे. उन कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस को मामूली सख्ती दिखानी पड़ी. सभी को बस से शिफ्ट किया गया. इसी दौरान रात करीब 9:30 बजे विधानसभा के मार्शल एक्टिव हुए और सभी विधायकों को एक-एक कर बाहर निकाला. खास बात है कि सदन से बाहर निकल जाने के बाद कॉरिडोर में ही विपक्षी दल के विधायक बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. खबर लिखे जाने तक विधायक सदन के कॉरिडोर में ही धरना दे रहे थे. सदन के कॉरिडोर में धरना पर बैठे भाजपा विधायकों का मेडिकल चेकअप किया गया. विधायकों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है.

बिरंची नारायण का बयान (ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ें:

कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी सदन में बैठे रहे बीजेपी विधायक, सत्तापक्ष ने बताया भाजपा की नौटंकी - Jharkhand Assembly Monsoon Session

झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायकों को बनाया गया बंधक! पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने लगाए गंभीर आरोप - NDA MLAs were held hostage

Last Updated : Jul 31, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details