बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के घर को आधा पाकिस्तान कहने पर भाजपा के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस बारे में पुलिस के जानकारी देते हुए बताया कि दिनेश गुंडू राव की मुस्लिम पत्नी तबस्सुम राव उर्फ तब्बू राव की शिकायत के आधार पर यतनाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
उन्होंने बताया कि यह धारा दो समूहों के बीच दुश्मनी तथा नफरत पैदा करने वाले मामलों से संबंधित है. बता दें कि यतनाल ने रविवार को कहा था कि गुंडू राव के घर में पाकिस्तान है और उनके घर में आधा पाकिस्तान है. मंत्री दिनेश गुंडू कि पत्नी तबस्सुम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यतनाल की इस टिप्पणी को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए उन पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती कि बसनगौड़ा पाटिल यतनाल कौन हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दिनेश गुंडू राव का घर आधा पाकिस्तान है. इसका मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा, मैं राजनीति में नहीं हूं.