दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

"भाजपा में महिलाओं की क्षमता को पहचान कर जिम्मेदारी दी जाती है", वनथी श्रीनिवासन से खास बातचीत - VANATHI SRINIVASAN INTERVIEW

बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन से ईटीवी भारत संवाददाता आशुतोष झा ने की खास बातचीत

वनथी श्रीनिवासन से खास बातचीत
वनथी श्रीनिवासन से खास बातचीत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2025, 6:09 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी हुई है. इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए आज दिल्ली ही नहीं देश के अलग-अलग इलाकों से बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता रामलीला मैदान पहुंचे थे. बीजेपी में दूसरी महिला मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता ने शपथ ग्रहण के बाद कार्यभार संभाला. इससे पहले रेखा गुप्ता बीजेपी की राष्ट्रीय महिला मोर्चा में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही थीं.आज जब रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहीं थीं, तब राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन भी मेहमानों के लिए निर्धारित स्थान में बैठीं थीं. उनसे ईटीवी भारत संवाददाता आशुतोष झा ने खास बातचीत की.

राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने कहा, "मैं बहुत खुश हूँ, 27 साल बाद दिल्ली में हमारी सरकार बनी है और वह भी महिला सीएम बनी हैं. अब हमारी पार्टी ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए हैं उन वादों को पूरा करके दिखाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो अवसर रेखा गुप्ता को दिया है वह उसे जरूर पूरा करके दिखाएंगी."

बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन से खास बातचीत (ETV BHARAT)
सवालः क्या महिला मोर्चा को यह यकीन था कि दिल्ली में हमारी सरकार बनी तो किसी महिला को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है?
जवाबःहमें इस बात का भरोसा था. रेखा गुप्ता कड़ी मेहनत करती हैं. वह अपने काम के प्रति जिम्मेदार हैं. महिला मोर्चा में वे 4.5 साल से उपाध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहीं हैं, हमने जो भी काम दिया, उन्होंने उसे बेहतर करके देने की कोशिश की.
बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन से खास बातचीत(ETV BHARAT)

सवालःअगर आपने कोई ऐसा काम दिया हो जो आप अभी बताना चाहें तो, वह कौन सा था?

जवाबःहमने उन्हें यूपी के प्रभारी बनाया था. यूपी के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया. जब वह पार्षद भी थीं और महिला सशक्तिकरण के लिए एक गैर सरकारी संस्थान चलाती थीं तो वहां पर कई ऐसी सफलताएं हासिल कीं.

सवालःदिल्ली में पार्टी की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी हैं, इस पर आपका क्या कहना है?

जवाबः देश की राजधानी में महिला को मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने बहुत बड़ा संदेश दिया है. इससे महिलाओं में उम्मीदें जगी हैं. केंद्र सरकार में भी पार्टी ने महिला सांसद पर भरोसा जताते हुए उन्हें वित्त मंत्रालय का कार्यभार दिया है. पार्टी में हर महिलाओं की क्षमता को पहचान कर उन्हें उसे जिम्मेदारी दी जाती है. रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाकर कार्यकर्ताओं में एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है.

सवालःदिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भी 70 में से 10 सीटें भी महिलाओं को नहीं दी, क्या ऐसा नहीं लगता कि अधिक महिलाओं को उम्मीदवार बनाना चाहिए था?

जवाबः दूसरी राजनीतिक दलों से तुलना करें तो बीजेपी ने 10 फीसद सीटें महिला को दी हैं. देश की महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री बड़ी सोच रखते हैं. महिला आरक्षण बिल पास किया, आने वाले समय में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए और भी निर्णय पार्टी लेगी. दिल्ली की महिलाओं के लिए जो चुनावी वादे पार्टी किए थे, उसे कैसे पूरा किया जाएगा? इस सवाल पर वनथी श्रीनिवासन ने कहा कि आज रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है जो भी वादे किए हैं अब सब पूरे होंगे.

जानिए कौन हैं वनथी श्रीनिवासन :बीजेपी की राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन तमिलनाडु की एक भारतीय राजनीतिज्ञ और वकील हैं. उन्होंने 1993 से मद्रास उच्च न्यायालय में वकालत की है. वह कोयंबटूर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से तमिलनाडु विधानसभा की सदस्य भी हैं. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता विशेष तौर पर इनसे मुलाकात के लिए उनके घर गईं थीं.

ये भी पढ़ें :

अनधिकृत कालोनियों को अधिकृत और लोगों को नक्शे के हिसाब से निर्माण करने की अनुमति दी जाएगी: रामवीर सिंह बिधूड़ी

राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव से दिल्ली चुनाव नतीजों पर एक्सक्लूसिव चर्चा'

जरूरी नहीं नेता प्रतिपक्ष के विचारों को कॉपी पेस्ट किया जाए' वक्फ बिल पर विपक्ष के हंगामे पर बोले एसपी बघेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details