नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शनिवार को पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संदेशखाली अशांति के मामले गंभीर आरोप लगाते हुए ममता सरकार पर हमला बोला. उन्होंने एबीवीपी द्वारा 'टूटती चुप्पी पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ राजनीतिक हिंसा की वास्तविकता का खुलासा' विषय पर चर्चा' में हिस्सा लिया था. उनके साथ पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी मौजूद रहे.
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जो हमास में किया जा रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल में भी किया जा रहा है. ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल में इब्राहिम लोदी मॉडल लेकर आई हैं. यह लोग बंगाल को भारत से दूर करने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारी शक्ति की बात करते हैं. महिला आरक्षण बिल पास हो चुका है और कुछ दिनों में इसका परिसीमन भी होगा. वहीं बंगाल में देखिए, किस तरह संदेशखाली में लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. मेरे खिलाफ भी 40 मामले दर्ज कराए गए हैं.