दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर के संघर्ष को पहचाना : शाहनवाज हुसैन - कर्पूरी ठाकुर

BJP leader Shahnawaz Hussain : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की घोषणा के बाद सियासत गर्म है. जेडीयू जहां ये कह रही कि उन्होंने मांग की थी, इसलिए उन्हें पुरस्कार मिला. वहीं इस मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का कहना है कि कुछ लोग ऐसा दावा कर रहे हैं जैसे पीएम किसी के सुझाव पर काम करते हैं.आज गरीब के बेटे जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया है तो जो उन्होंने लंबा संघर्ष किया था और गरीबों के मसीहा थे उसे देखते हुए मोदी सरकार ने ये सम्मान दिया है. इसी को लेकर शाहनवाज हुसैन से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बात की. पढ़िए पूरी रिपोर्ट... Karpoori Thakur

BJP leader Shahnawaz Hussain
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 8:36 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 9:39 PM IST

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की घोषणा पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो उन्हे सम्मान दिया है इससे क्यों लोगों को दर्द हो रहा. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने उनके संघर्ष को पहचानना. शाहनवाज ने सवाल किया कि अगर सम्मान देना था तो पहले की सरकारों ने क्यों नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जननायक थे, गरीबों के मसीहा थे और विपक्षी पार्टियों को इसमें भी चुनाव ही दिख रहा है. उन्होंने कहा कि ये केंद्र की मोदी सरकार है और उनकी प्रतिभा को पहचानकर ही किसी को इस सरकार द्वारा सम्मान दिया जाता है. क्योंकि मोदी जी भी एक चायवाले के बेटे थे और उस पर भी विपक्षियों को बहुत गुरेज था कि एक गरीब का बेटा कैसे पीएम बन सकता है.

इंडी गठबंधन और ममता बनर्जी की घोषणा जिसमें उन्होंने कांग्रेस के साथ चुनाव नहीं लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि एक था इंडिया गठबंधन जो कभी बना था. ये तो किटी पार्टी थी, लिट्टी-चोखा, बटाटा-बड़ा और छोले-भटूरे खाए गए और ये गठबंधन खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि इनका न को कोई विचार और न ही कोई रणनीति है, चाहे ये कितने भी दावे कर लें. भाजपा नेता हुसैन ने दावा किया कि 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सरकार बनने वाली है.

ये भी पढ़ें - कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न, पीएम मोदी ने कहा- समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा

Last Updated : Jan 24, 2024, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details