गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला ने राहुल गांधी के अमेठी सीट से चुनाव नहीं लड़ने पर खूब व्यंग्य बाण चलाए, तंज कसे. ठेठ भोजुपरी में रवि किशन ने कांग्रेस नेता को घेरा. कहा कि राहुल गांधी ई चिटिंग बा. अमेठी से काहे न चुनाव लड़बा. एकर मतलब तू डेराय गईला. रवि किशन के मीडिया सेल ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है.
भाजपा नेता अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की खबर पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी. बयान जारी कर कहा कि अपनी परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव न लड़कर राहुल गांधी ने यह संदेश दिया है कि वह अमेठी की जनता और स्मृति ईरानी से डर गए हैं. वह रायबरेली सीट को अपने लिए सुरक्षित मानकर वहां से मैदान में उतरे हैं. अगर ऐसा ही था तो फिर उन्हें वायनाड से चुनाव लड़ने की क्या जरूरत थी.
सांसद रवि किशन ने राहुल गांधी पर तंज कसा. कहा- हार का डर सता रहा है उनको. अमेठी से दोबारा हार का डर. आखिर क्या बात है, जो वो यहां से भाग खड़े हुए? क्या उन्हे खुद पर भरोसा नहीं है. कहा कि राहुल को अमेठी से ही चुनाव लड़ना चाहिए था. इस क्षेत्र को छोड़कर साबित किया है कि अमेठी के लोगों से आप प्यार नहीं करते.