चित्रदुर्ग:हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के मामले में चर्चा में आए बीजेपी के एक अन्य नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोप है कि उन्होंने एक महिला का यौन उत्पीड़न किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. भाजपा नेता और वकील देवराजे गौड़ा को पुलिस ने यौन उत्पीड़न मामले में चित्रदुर्ग के हिरियुर में केआर हल्ली गेट के पास से हिरासत में लिया है.
कर्नाटक: यौन उत्पीड़न के आरोप में बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा को हिरासत में लिया गया - Devaraje Gowda - DEVARAJE GOWDA
Sexually Harassment Allegation against BJP Leader Devaraje: कर्नाटक में बीजेपी के एक नेता के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नेता को हिरासत में ले लिया.
Published : May 11, 2024, 8:55 AM IST
एक अप्रैल को एक महिला ने होलेनारासीपुर पुलिस स्टेशन में देवराजे गौड़ा के खिलाफ यौन उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के सिलसिले में वकील देवराजेगौड़ा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. देवराजेगौड़ा को हासन पुलिस की सूचना पर हिरियुर पुलिस ने बीती रात हिरासत में लिया.
उन्हें हिरियुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया है और हसन पुलिस को सौंप दिया जाएगा. देवराजे गौड़ा एक बैग के साथ इनोवा कार में यात्रा कर रहे थे. इस बार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हासन जिले के होलेनारासीपुर पुलिस स्टेशन में एक अप्रैल को पीड़ित महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि देवराजेगौड़ा ने साइट की बिक्री में मदद करने के बहाने उसका यौन उत्पीड़न किया. साथ ही उसकी बातों पर अमल न करने पर तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी भी दी. बीजेपी नेता और वकील देवराजेगौड़ा पर हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के यौन शोषण मामले में पेन ड्राइव शेयर करने का भी आरोप है.