रायपुर: देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर बढ़ा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. रायपुर में रविवार को कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस की. कांग्रेस ने ऐलान किया कि ''वो 20 तारीख को विधायकों की एक बैठक करेंगे''. बैठक के बाद ''21 तारीख को पूरे छत्तीसगढ़ में जोरदार प्रदर्शन सरकार के खिलाफ करेंगे''. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि ''वो सरकार के एक्शन से डरने वाली नहीं है. दीपक बैज ने कहा कि ''हम देवेंद्र यादव के साथ खड़े हैं. बीजेपी की बदलापुर राजनीति से हम नहीं डरेंगे.''
'बीजेपी कर रही बदलापुर की राजनीति': प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दावा किया है कि ''घटना से संबंधित अगर को सीसीटीवी फुटेज पुलिस या प्रशासन के पास है तो उसे सार्वजनिक किया जाए. अगर कोई कांग्रेस कार्यकर्ता या नेता दोषी होगा तो मैं खुद उसे लेकर थाने तक जाउंगा.'' बैज ने आरोप लगाया कि ''सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विपक्ष और उनके नेताओं को परेशान कर रही है''. बैज ने कहा कि ''देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी ये बताती है कि बीजेपी के नेताओं में बौखलाहट है''.
''अगर सरकार के पास कोई सबूत है तो उसे सबके सामने रखा चाहिए. सीसीटीवी फुटेज में हमारा कोई नेता या कार्यकर्ता नजर आता है तो मैं खुद उसे लेकर थाने जाउंगा. हम झूठे मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं. विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश नाकाम साबित होगी''. - दीपक बैज, पीसीसी चीफ
कांग्रेस का राज्य सरकार पर आरोप:प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आठ महीने के भीतर बीजेपी का चरित्र अलोकतांत्रिक हो गया है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि ''कभी सीबीआई तो कभी EOW के नाम पर हमारे नेताओं और मुख्यमंत्रियों को फंसाने की साजिश रची जाती है. कभी उनपर झूठे मुकदमें दर्ज किए जाते हैं. लेकिन हम किसी भी कीमत पर डरने वाले नहीं हैं. सरकार के सामने डटकर खड़े रहेंगे. विपक्ष की आवाज नहीं दबेगी.''