कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में कराई बोगस वोटिंग, सरकारी कर्मचारियों ने दिया साथ, BJP के पूर्व CM का सनसनीखेज आरोप - Khattar on Congress Bogus Voting - KHATTAR ON CONGRESS BOGUS VOTING
Khattar on Congress Bogus Voting: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा चुनाव में करनाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने चुनाव को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है. खट्टर ने कहा है कि कुछ लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के लोगों ने बोगस वोटिंग कराई है. यही नहीं उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारियों ने आचार संहिता में सर्कुलर जारी करके वोटिंग को प्रभावित करने की कोशिश की. आइये आपको बताते हैं मनोहर लाल ने क्या-क्या कहा.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (वीडियो- ईटीवी भारत)
गुरुग्राम:हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान खत्म हो गया है. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग अभी भी जारी है. इसी बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बयान देकर सियासी बवाल मचा दिया है. खट्टर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोगों ने कुछ जगहों पर बोगस वोटिंग कराई है. इसके अलावा कुछ सरकारी कर्मचारियों ने भी कांग्रेस का साथ दिया है. आचार संहिता के बीच में चार कर्मचारियों ने सर्कुलर जारी करके वोटर को प्रभावित करने की कोशिश की. खट्टर ने कहा कि ऐस सभी कर्मचारियों के खिलाफ 4 जून के बाद कार्रवाई करेंगे.
कांग्रेस ने कराई बोगस वोटिंग- मनोहर लाल
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कुछ स्थानों पर कांग्रेस के लोगों ने बोगस वोटिंग कराई है. उस बोगस वोटिंग को हमने सख्ती से रोकने की कोशिश की है. कई बूथों पर पर्याप्त पुलिस होने के बावजूद बोगस वोटिंग की खबर हमे मिली है. अब उसे चैलेंज करने का समय बीत गया है. पहले जितनी होती थी, उससे कम हुई है लेकिन बोगस वोटिंग हुई है. हम इसका संज्ञान आगे लेंगे.
'कुछ सरकारी कर्मचारियों ने दिया कांग्रेस का साथ'
पूर्व सीएम ने कहा कि ऐसे कर्मचारी जो राजनीतिक रूप से जुड़े हैं, उनकी पहचान हो रही है. उसमें कुछ लोगों को हमने सस्पेंड भी कर दिया है. कुछ को नोटिस दिया है. नोटिस के बाद उन पर कार्रवाई करेंगे. हर बूथ के ऊपर सरकारी कर्मचारी का सिस्टम होता है. कर्मचारी अगर गड़बड़ करने पर आ जाये तो वहीं कांग्रेस के लिए बहुत कुछ किया जा सकता है. मैने उन्हें चेतावनी दी थी. कि आप जो कर रहे हैं उस पर नजर रखी जायेगी. जिस किसी के खिलाफ प्रमाण मिलता है उन पर 4 जून के बाद कार्रवाई करेंगे. हमने मुख्यमंत्री को कह दिया है कि इनकी लिस्ट बनवाओ.
'आचार संहिता के बीच कर्मचारियों ने रोकी वृद्धा पेंशन'
पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने सबसे गंभीर आरोप ये लगाया कि कुछ सरकारी कर्मचारियों ने मतदान प्रभावित करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगी होने के बाद सरकारी कर्मचारी कोई ऐसा काम नहीं कर सकता जिससे वोटर परेशान हो और उस पर इसका प्रभाव पड़े. एक ऐसा सर्कुलर निकाल दिया गया जिसके चलते करीब 2 महीने 25 हजार लोगों की वद्धा पेंशन रुक गई. जबकि ऐसा नोटिस नहीं निकाल सकते. 16 मार्च से 4 जून तक कोई रूटीन से जुड़ा नया सर्कुलर (लॉ एंड ऑर्डर या कोई आपात स्थिति को छोड़कर) नहीं जारी किया जा सकता. ऐसे चार लोग जिन्होंने 25 हजार लोगों की पेंशन रुकवा दी, उस पर भी कार्रवाई की जायेगी.
'6 चरण में एनडीए की 360-70 सीटें हो चुकी हैं'
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि रिव्यू मीटिंग में सामने आया है कि हरियाणा में लोकसभा की सभी 10 सीटों सहित करनाल की असेंबली सीट भी भाजपा की झोली में आ रही है. 6 चरण के मतदान के बाद ही एनडीए की मिलाकर अब तक 360 से 370 सीटें आ रही हैं. मतदान के बाद एडीए 4 सौ पार हो जायेगा. भाजपा को मिल रहे बहुमत से इंडिया गठबंधन बौखलाया हुआ है. यही कारण है कि वो बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहा है.