दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

WATCH: 'केजरीवाल के कहने पर पीए ने की स्वाति मालीवाल की पिटाई', BJP ने मांगा जवाब - Swati Maliwal Assault Case

BJP On Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर चुनाव में लगभग 10 दिन रह गए हैं. इससे पहले भाजपा को स्वाति मालीवाल का मुद्दा एक बड़े हथियार के रूप में मिल गया हैं, जिसे पार्टी हार हाल में भुनाना चाहती है. बीजेपी ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर सभी दलों से पहले उम्मीदवार घोषित कर दिए थे. मगर प्रचार अभियान कभी AAP तो कभी बीजेपी आगे पीछे चल रही थी. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

BJP On Swati Maliwal Assault Case
अरविंद केजरीवाल-स्वाति मालीवाल. (फोटो- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 8:14 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह का बयान. (वीडियो- ETV Bharat)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अंदरखाने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों को लेकर चुनाव के शुरुआती दौर में कुछ आशंकित जरूर थी और यही वजह है कि उसने यहां उम्मीदवारों की घोषणा भी सभी पार्टियों से पहले ही कर दी थी. मगर जैसे-जैसे प्रचार अभियान बढ़ता गया, पार्टी ने भ्रष्टाचार और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के मुद्दे पर अभियान में बढ़त जरूर ले ली. हालांकि केजरीवाल अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद से ही लगातार सहानुभूति हासिल करने की कोशीश भी कर रहे हैं. मगर मुख्यमंत्री के आवास पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले ने आम आदमी पार्टी को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है. भाजपा इस मुद्दे को लेकर सीएम केजरीवाल से तीखे सवाल कर रही है और जांच की मांग कर रही.

इस घटना के बाद से भाजपा मुख्यालय से हरेक दिन पार्टी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री केजरीवाल से सवाल पूछ रहे हैं. यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक इंटरव्यू के दौरान इस मुद्दे को उठाया. गृह मंत्री शाह ने केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत पर भी सवाल उठाया है. ऐसे में पार्टी दिल्ली में वोटिंग होने तक महिला सुरक्षा का मामला उठा सकती है, क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है और बाकी शहरों के मुकाबले यहां शिक्षित मतदाताओं और जागरूक महिलाओं की भी एक बड़ी आबादी है, जिसपर इस तरह की घटनाओं का खासा असर पड़ता है.

स्वाति मालीवाल से मिलने पहुंचीं बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य. (फोटो- ANI)

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल की घटना के 31 घंटे बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने यह माना कि मालीवाल के साथ सीएम आवास पर मारपीट की गई और केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि संजय सिंह ने ये भी माना कि स्वाति मालीवाल ने पीसीआर नंबर 112 पर फोन कर मामले की शिकायत भी की थी.

केजरीवाल को घटना पर जवाब देना चाहिए...
उन्होंने आगे कहा कि मगर संजय सिंह आधी अधूरी बात बता रहे हैं. इस पीसीआर कॉल में स्वाति मालीवाल ने कहा था कि उनकी पिटाई अरविंद केजरीवाल के कहने पर उनके पीए विभव कुमार ने की थी. भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि केजरीवाल को इस घटना पर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मांग की है कि दिल्ली पुलिस इस घटना को स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करे.

जाहिर है इस घटना को भारतीय जनता पार्टी काफी गंभीरता से ले रही है और दिल्ली के नेताओं के नेतृत्व में इसपर धरना-प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं और पार्टी ये अभियान चला रही कि केजरीवाल को जवाब तो देना होगा.

ये भी पढ़ें-Watch : स्वाति मालीवाल से हुई अभ्रदता पर केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए : शाजिया इल्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details