नई दिल्ली / चंडीगढ़ :लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी ओर से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें हरियाणा समेत कई राज्यों के प्रत्याशियों पर बीजेपी ने मंथन किया. वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भी दिल्ली मुख्यालय में हो रही बैठक में मौजूद थे.
267 सीटों पर नामों का ऐलान :बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अब तक दो लिस्ट भी जारी कर दी है. पहली लिस्ट में जहां पार्टी ने 195 कैंडिडेट्स के नाम जारी कर दिए, वहीं बीजेपी की दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 72 नामों का ऐलान किया. इस तरह अब तक बीजेपी ने कुल 267 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक :दूसरी लिस्ट में हरियाणा की 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर पार्टी मुहर लगा चुकी है. करनाल से मनोहर लाल खट्टर, जबकि गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह चुनाव लड़ेंगे. वहीं फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया गया है. साथ ही अंबाला से रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को टिकट दिया गया है. वहीं सिरसा से सुनीता दुग्गल का टिकट काटते हुए आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए अशोक तंवर को टिकट दिया गया है. इसके अलावा भिवानी-महेंद्रगढ़ से चौधरी धर्मबीर सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है. जबकि पार्टी ने हिसार, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, रोहतक के उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किए हैं.
नायब सिंह सैनी और मनोहर लाल खट्टर भी बैठक में पहुंचे दिल्ली दौरे पर नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल खट्टर :वहीं बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने के लिए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भी दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. दोनों एक साथ बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. आपको बता दें कि सीएम बनने के बाद नायब सिंह सैनी का ये तीसरा दिल्ली दौरा है. हरियाणा की बची हुई 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर भी मंथन किया गया.
ये भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हरियाणा से 6 नाम, देखिए पूरी लिस्ट