दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा ने महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य चुनाव प्रभारी नियुक्त किया - BJP appoints ELECTION INCHARGE

BJP Appoints State Election Incharge: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही भारतीय जनता पार्टी चार राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए पार्टी ने अलग-अलग राज्य प्रभारियों की घोषणा भी कर दी है.

BJP Appoints State Election Incharge
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की फाइल फोटो. (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 17, 2024, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रभारियों की घोषणा कर दी है. सोमवार को जारी की गई घोषणा में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा की है.

इस घोषणा के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा के साथ ही जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव कराये जा सकते हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने के बाद से विधानसभा चुनाव नहीं कराये गये हैं.

भाजपा ने पार्टी नेताओं भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को महाराष्ट्र के लिए राज्य चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी नेता धर्मेंद्र प्रधान और बिप्लब कुमार देव को हरियाणा के लिए चुनाव प्रभारी बनाया गया है.

वहीं, भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्वा सरमा झारखंड के लिए पार्टी के चुनाव प्रभारी होंगे. जी किशन रेड्डी को जम्मू और कश्मीर के लिए भाजपा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें

दार्जिलिंग ट्रेन हादसे से पहले भी हो चुकी हैं भीषण रेल दुर्घटनाएं, यहां जानें - Train accidents in India

पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी से टकराई कोलकाता जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस, मालगाड़ी के चालक और सहायक चालक समेत 8 की मौत, 30 घायल - Train ACCIDENT WEST BENGAL

ABOUT THE AUTHOR

...view details