जयपुर.लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने मंगलवार को प्रत्याशियों की 6वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने राजस्थान के दो सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि भीलवाड़ा सीट को अभी होल्ड पर रखा गया है.
भाजपा की ओर से जारी लिस्ट में करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से इंदु देवी जाटव को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, दौसा लोकसभा सीट से कन्हैया लाल मीणा को पार्टी ने टिकट दिया है. भाजपा ने भीलवाड़ा सीट पर अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि भाजपा अब तक राजस्थान की 25 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है, जबकि एक सीट पर टिकट का ऐलान बाकी है. वहीं, कांग्रेस ने भी राजस्थान में 24 सीटों पर तस्वीर साफ कर चुकी है, जबकि एक सीट प्रत्याशी की घोषणा बाकी है.
भाजपा ने प्रत्याशियों की 6वीं लिस्ट जारी कर दी इसे भी पढ़ें . कांग्रेस ने 6वीं लिस्ट में राजस्थान की चार सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, बिरला को गुंजल देंगे टक्कर
दोनों सीटों पर पार्टी ने उतारा नया चेहराःभाजपा ने इस बार दौसा और करौली-धौलपुर सीट पर नए चेहरे पर दांव लगाया है. पार्टी ने जहां दौसा से मौजूदा सांसद जसकौर मीणा का टिकट काटकर कन्हैया लाल मीणा को मैदान में उतारा है. वहीं, करौली-धौलपुर सीट से मौजूदा सांसद मनोज राजोरिया का टिकट काटकर इंदु देवी जाटव को प्रत्याशी बनाया है.
कौन हैं कन्हैया लाल मीणा:कन्हैया लाल मीणा भैरों सिंह सरकार में मंत्री रहे हैं. इसके साथ चार बार विधानसभा सदस्य भी रहे हैं. उन्होंने 2008 में बस्सी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. मीणा पहली बार सांसद का चुनाव लड़ेंगे. कन्हैया लाल मीणा भारतीय जनता पार्टी के एसटी मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं. मीणा का पूर्वी राजस्थान में अच्छा प्रभाव माना जाता है, खासतौर से मीणा समाज में अच्छी पकड़ है.
कन्हैया लाल मीणा और इंदु देवी को टिकट इंदु देवी के बारे में जानें :वहीं, करौली-धौलपुर से इंदु देवी जाटव को टिकट दिया है. इंदु 2015 से 2020 तक पंचायत समिति करौली की प्रधान रहीं हैं. भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाली इंदु देवी संघ पृष्ठभूमि से हैं. इंदु देवी जाटव के पति मनोज कुमार जाटव बीजली विभाग में टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत हैं.
सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव :इस बार लोकसभा चुनाव सात चरण में होगा. राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों पर मतदान होगा, जबकि 26 अप्रैल को 13 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, लोकसभा की 543 सीटों पर हुए चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा.