भुवनेश्वर:राजस्थान के अलवर जिले में 2006 में जर्मन पर्यटक के साथ दुष्कर्म के दोषी बितिहोत्रा मोहंती उर्फ बिट्टी मोहंती की मौत हो गई है. वह ओडिशा के पूर्व डीजीपी बिद्या भूषण महंती का बेटा था. वह लंबे समय से पेट के कैंसर से पीड़ित था और उसका इलाज एम्स भुवनेश्वर में चल रहा था. रविवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बिट्टी मोहंती अलवर में जर्मनी की पर्यटक के साथ दुष्कर्म करने के बाद चर्चा में आया था. राजस्थान की एक अदालत ने 2006 में जर्मन पर्यटक से दुष्कर्म के आरोप में उसे दोषी ठहराया था और सात साल कैद की सजा सुनाई थी. 2006 में ही अपनी बीमार मां से मिलने के लिए पैरोल मिलने के बाद वह फरार हो गया था. हालांकि, मार्च 2013 में उसे केरल से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह अपनी पहचान बदलकर रह रहा था.