बांदाःजिला जेल में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद विसरा को सुरक्षित रखवा लिया गया था. अब विसरा रिपोर्ट जारी कर दी गई है. इस रिपोर्ट में मुख्तार अंसारी की मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया गया है. यह रिपोर्ट जांच टीम को सौंप दी गई है. बता दें कि मुख्तार अंसारी के परिजनों ने माफिया को जहर देने का आरोप लगाया था.
बता दें कि बांदा जेल में बंद रहे मुख्तार अंसारी ने मऊ एमपी एमएलए कोर्ट में 20 मार्च को अपने वकील के माध्यम से कोर्ट को यह बताया था कि 19 मार्च को बांदा जेल के अंदर खाने में उसे जहर दिया गया है. वहीं इसके पहले दो बार और उसकी जान लेने की कोशिश की गई. वहीं 26 मार्च को जब मुख्तार अंसारी की अचानक हालत बिगड़ी और उसे देखने आये उसके भाई अफजाल अंसारी ने भी मुख्तार अंसारी को जेल के अंदर जहर देने का आरोप लगाया था. वहीं, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसका शव लेने आए बेटे उमर अंसारी ने भी जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था. इसको लेकर मजिस्ट्रेटी जांच चल रही है. जेल प्रशासन से टीम ने जानकारी जुटाई है. अब मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट सामने आई है. इसमे मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया गया है. यह रिपोर्ट भी जांच टीम को सौंप दी गई है.