जशपुर:भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल हुए हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े सहित विधायक शामिल रहे.
जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम: जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के मौके पर माटी के वीर पदयात्रा भी निकाली जा रही है. पदयात्रा लगभग 7 किलोमीटर की होगी. जिसमें माय भारत के 10 हजार यूथ वालंटियर शामिल हो रहे हैं. जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के उद्बोधन के बाद जशपुर जिले और प्रदेश का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
जशपुर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर कार्यक्रम (ETV Bharat Chhattisgarh)
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती: जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर पीएम मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है. इस उपलक्ष्य में माटी के वीर पदयात्रा आयोजित की जा रही है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनुसख मंडाविया शामिल हुए हैं. सीएम ने कहा कि जनजातीय समुदाय इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है.
जनजातीय संस्कृति प्रकृति से प्रेम करने वाली संस्कृति: सीएम ने कहा कि गुलामी के दौरान जनजातीय समूह को लोगों ने भी अपना बलिदान दिया. छत्तीसगढ़ के जनजातीय नायकों को नमन करते हैं. जनजातीय संस्कृति प्रकृति से प्रेम करने वाली संस्कृति है. कलाओं से प्रेम करने वाली संस्कृति हैं. जनजातीय संस्कृति को बचाने की चिंता है. भारत के जनजातीय समूहों के उत्थान में पीएम मोदी के कार्यकाल में जितने काम हुए है उतने काम कभी नहीं हुए.
माय भारत प्लेटफॉर्म से युवाओं का विकास: जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने भगवान बिरसा मुंडा की जय के नारे लगाकर कार्यक्रम को संबोधित किया. मंडाविया ने कहा ये सरकारी कार्यक्रम नहीं है. ये कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के यूथ वॉलंटियर की तरफ से आयोजित कार्यक्रम है. देश को आगे ले जाने के लिए युवा विभाग मंत्रालय के द्वारा माय भारत वॉलंटियर संगठन खड़ा किया गया है. माय भारत संगठन में रजिस्ट्र होने के बाद युवा अपने आप स्वेच्छिक सेवा में जुड़ जाते हैं. माय भारत के प्लेटफॉर्म से जुड़ कर युवा किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं.
मंडाविया ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा से युवाओं को प्रेरणा लेकर जशपुर के युवा अलग अलग क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं. 25 साल की उम्र में बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से लोहा लिया.
जशपुर में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया (ETV Bharat Chhattisgarh)
जशपुर के खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम की सौगात: केंद्रीय मंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ से विकसित भारत की कल्पना साकार हो रही है. सीएम साय की मांग पर जशपुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनेगा. जो भारत सरकार के सहयोग से बनेगा. साल 2036 में होने वाले ओलंपिक में जशपुर का खिलाड़ी जरूर पहुंचेगा.
जशपुर में सीएम विष्णुदेव साय का स्वागत (ETV Bharat Chhattisgarh)
14 और 15 नवंबर को रायपुर में समारोह :14 और 15 नवंबर 2024 को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जनजातीय गौरव दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में छत्तीसगढ़ समेत 17 राज्यों के आदिवासी नर्तक दल शामिल हो रहे हैं. इस दौरान आदिवासी नर्तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे.