छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

वंडर ब्वॉय अरमान उभरानी को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सम्मान, 5 साल के उम्र में दर्ज हैं तीन रिकॉर्ड - वंडर ब्वॉय अरमान उभरानी

Bilaspur Wonder Boy armaan Ubhrani छत्तीसगढ़ के वंडर ब्वॉय अरमान उभरानी को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सम्मान से नवाजा है. ये अवॉर्ड दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वंडर ब्वॉय अरमान उभरानी को दिया.Prime Minister National Children Award

Bilaspur Wonder Boy armaan Ubhrani
वंडर ब्वॉय अरमान उभरानी को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सम्मान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2024, 2:59 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 4:11 PM IST

5 साल के उम्र में अरमान उभरानी के नाम दर्ज हैं तीन रिकॉर्ड

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के वंडर ब्वॉय अरमान उभरानी ने भारत की राष्ट्रपति अवॉर्ड पाकर बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. 12 मिनट 28 सेकेंड के वक्त में 100 अलग-अलग संख्याओं का सही उत्तर बताने में माहिर अरमान ने पांच साल की चोटी उम्र में तीन किताबें लिखी हैं. इस कारनामे को करने वाले अरमान का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज है. अरमान की इसी विलक्षण प्रतिभा को देखते हुए उसका नाम प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चुना गया है. अरमान के पिता बिजनेसमैन हैं. घरवालों के मुताबिक बचपन से ही अरमान होनहार है. बच्चों की मैथ्स की किताब छोड़ वो बड़ों के मैथ्स बनाकर उसे मिनटों में हल कर देता था.

एक महीने में लिखी तीन किताबें :अरमान उभरानी बिलासपुर के धानमंडी तोरवा इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन का एकलौते चिराग हैं. अरमान को उनकी लिखी तीन किताबों की वजह से राष्ट्रपति ने अवॉर्ड से सम्मानित किया है. अरमान ने 18 पेज की बुक पिंक डॉल्फिन को पूरा करने के बाद प्लेनेक्स और माई कॉन्टिनेंट एशिया लिखी है. 5 साल के अरमान ने करीब एक महीने में 3 किताबें लिखी थी. तीनों किताब अमेजन बुक में उपलब्ध हैं.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए हुआ चयन :अरमान की मां सायना उभरानी ने बताया कि उनके बच्चे की लिखी किताब गूगल बुक्स, के साथ कोबो बुक्स, गुड्स बुक्स जैसे कई प्लेटफार्म में उपलब्ध हो रही है. अरमान को 22 जनवरी, 2024 को विज्ञान भवन में आयोजित एक औपचारिक समारोह में भारत के राष्ट्रपति ने दिया है. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के लिए इस बार देशभर से 19 बच्चों का चयन किया गया है. जिसमें बिलासपुर के अरमान उभरानी भी शामिल थे. जिन बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चुना गया है. वो बच्चे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के परेड में भी शामिल होंगे.



छोटी उम्र में बड़े कारनामे :महज 5 साल की उम्र में बिलासपुर के अरमान ने गुणांक में सबसे कम समय में सवाल को हल करने महारथ हासिल की है. अरमान उभरानी ने मैथ्स के सवाल हल करने में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड और ऑनलाइन वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस तरह के रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर अरमान ने सभी को चौंका दिया है.बिलासपुर के तोरवा के रहने वाले मनीष उभरानी का पांच साल का मासूम बेटा अरमान गणित के सवालों को ऐसे हल करता है मानो जैसे कोई गणितज्ञ सवाल को हल कर रहा हो.

गणित के सवाल बाएं हाथ का खेल :दूसरे बच्चे जिस उम्र में खेलना और सही ढंग से बोलना सीखते हैं, उस उम्र में अरमान गणित के सवालों को ऐसे हल करता है जैसे ये उसके लिए पजल गेम हो. विलक्षण प्रतिभा के धनी अरमान को 2 से 26 तक का टेबल याद है.अरमान की मां सायना उभरानी के मुताबिक अरमान को जब उन्होंने पढ़ाना शुरू किया तो देखा कि वो गणित के सवालों पर ज्यादा ध्यान देता है. खास कर गुणांक के सवालों को वह इंटरेस्ट लेकर हल करता है. वह खेल-खेल में टेबल पढ़ता है. गणित से जुड़े सवाल बार-बार उनसे पूछता है. अरमान 2 से 26 तक का टेबल फटाफट सुनाता है.

कम्प्यूटर जैसा तेज है अरमान का दिमाग :अरमान 2 से 26 तक का टेबल फटाफट सुनाता है. उसकी बहुगुणी उपलब्धि की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. उसने महज पांच साल की उम्र में अपने पूरे परिवार का नाम रौशन किया है. अरमान के इस गुण की वजह से उसके नाम तीन बड़े रिकॉर्ड बने हैं.अरमान ने 5 साल की उम्र में दो-दो वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं. इसी प्रतिभा को देखकर साल 2022 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के साथ ही लंदन के हॉवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी अरमान को नवाजा गया है.

बीजेपी नेता असीम राय मर्डर कांड में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी विकास पाल के लॉज पर चला बुलडोजर
वंडर ब्वॉय अरमान उभरानी को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सम्मान, 5 साल के उम्र में दर्ज हैं तीन रिकॉर्ड
मानसिक रोगी महिला को बच्ची समेत भेजा गया तेलंगाना, बिलासपुर में चल रहा था इलाज, सालसा ने निभाई बड़ी भूमिका
Last Updated : Jan 23, 2024, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details