बिलासपुर : डायल 112 सेवा आम लोगों के लिए कितनी जरुरी है. इसकी बानगी बिलासपुर में देखने को मिली है. जहां डायल 112 की टीम ने एक परिवार की खुशियां वापस लौटा दी. दरअसल, टीम को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति सुसाइड कर रहा है. टीम जब तक मौके पर पहुंची, तब तक व्यक्ति फंदा बनाकर उसमें झूलने लगा था. तभी टीम के मेंबर्स ने गाड़ी उस जगह पर ले जाकर व्यक्ति को फंदे से ऊपर उठाया इसके बाद फंदा काटकर उसकी जान बचाई. इस दौरान संबंधित व्यक्ति के परिजन मौके पर ही मौजूद थे.
पारिवारिक विवाद में लगाया फंदा :ये पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के मन्नाडोल का है. जिसमें डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर फंदे में झूल रहे युवक को नीचे उतारा और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. युवक का इलाज सिम्स अस्पताल में चल रहा है. बिलासपुर पुलिस को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से रात के समय करीब 3 बजे के आसपास सूचना मिला थी. जिसमें सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के मन्नाडोल तिफरा में एक आदमी अपनी पत्नी से विवाद कर घर के सामने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए झूल गया था. जैसे ही सिरगिट्टी पुलिस की डायल 112 टीम को इसकी सूचना मिली, तो तत्काल सिरगिट्टी ईगल वन घटना स्थल के लिये रवाना हुई. 10 मिनट के अंदर टीम मौके पर पहुंची.