बीजापुर\जगदलपुर:सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बीजापुर में कल देर शाम से भीषण मुठभेड़ चल रही है. दो दिन पहले पामेड़ थाना क्षेत्र के झिड़पल्ली 2 में नए कैंप खोला गया. इस कैंप के आउटर कॉर्डन में सुरक्षा पर तैनात जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ चल रही है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.
बीजापुर के पामेड़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ , दो जवान घायल - BIJAPUR POLICE NAXALITE ENCOUNTER
बीजापुर के पामेड़ में नया कैंप स्थापित किया गया है. गुरुवार को नक्सलियों ने कैंप पर हमला कर दिया.
![बीजापुर के पामेड़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ , दो जवान घायल BIJAPUR POLICE NAXALITE ENCOUNTER](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-12-2024/1200-675-23053531-thumbnail-16x9-img.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 6, 2024, 11:00 AM IST
|Updated : Dec 6, 2024, 11:30 AM IST
पुलिस नक्सली मुठभेड़ का लाइव वीडियो:गुरुवार को शुरू हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ का लाइव वीडियो भी सामने आया है. जिसमें जवान बड़े ही उत्साह और जोश के साथ नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. नक्सलियों पर लॉन्चर दागे जा रहे हैं. मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ डीआईजी सूरजपाल वर्मा, बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव, सीआरपीएफ 228वी बटालियन के कमांडेंट लतीफ कुमार साहू व एएसपी संजय ध्रुव समेत कई पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की ओर से रुक रुककर हैवी फायरिंग की जा रही है. जिसका जवाब सुरक्षा बलों के जवान दे रहे हैं.
मुठभेड़ में दो जवान घायल: बताया जा रहा है कि मुठभेड़ शाम साढ़े 7 बजे से शुरू हुई. जो रात 11 बजे तक चलती रही. इसके बाद से रुक रुककर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं. दोनों DRG के जवान है. जिनका नाम गजेंद्र और कृष्णा है. दोनों जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.