छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव के बीच बीजापुर में फिर नक्सली मुठभेड़, एक इनामी नक्सली ढेर, तबाही का जखीरा बरामद - Bijapur Naxal Encounter - BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER

बीजापुर जिले के भैरमगढ़ के केसकुतुल इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि की है. मारा गया नक्सली कवासी पंडरी है और उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER
बीजापुर नक्सली मुठभेड़

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 21, 2024, 9:48 AM IST

Updated : Apr 21, 2024, 8:18 PM IST

बीजापुर: लोकसभा चुनाव के बीच बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है और हथियार बरामद किया है. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि की है.

केशकुतुल इलाके में मुठभेड़: बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत केशकुतुल इलाके में यह मुठभेड़ हुई है. केशकुतुल एरिया में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी बीच सुबह करीब साढ़े पांच बजे नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई, जो अभी भी जारी है. मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. घटनास्थल से हथियार भी बरामद किया गया है.

एक हथियार बरामद: रविवार को बीजापुर में हुए नक्सल एनकाउंटर में सुरक्षाबलो ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है. केशकुतुल और केशामुंडी के जंगलों में यह कार्रवाई की गई है. नक्सलियों की सप्लाई टीम का कमांडर कवासी पंडरी सुरक्षाबलों की गोली का शिकार हुआ है. सर्चिंग के बाद पुलिस ने एक कंटरी मेड बंदूक, कुकर बम, कॉर्डेक्स वायर, फ्यूज, डेटोनेटर और जिलेटिन स्टिक बरामद किया है. इसके अलावा नक्सलियों का कई सामान भी बरामद हुआ है. नक्सली कवासी पंडरी आईईडी ब्लास्ट के कई मामलों में शामिल था. इस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

इस साल अब तक 80 नक्सली मारे गए: बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि, "मुठभेड़ जारी है. जवानों के वापस आने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी." पुलिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर सहित सात जिले में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अब तक 80 नक्सली मारे गए हैं.

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो गया है. अब दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होनी है. कांकेर के छोटेबेठिया इलाके में बीते दिनों सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें 29 नक्सली मारे गए थे. इसलिए नक्सली यहां भी मतदान से पहले जवानों को निशाना बनाने की फिराक में हैं.

बस्तर लोकसभा चुनाव में एक जवान शहीद, बीजापुर में UBGL फटने से हुआ था घायल - Lok Sabha elections 2024
जगदलपुर सीआरपीएफ कैंप में शहीद जवान को श्रद्धांजलि, बीजापुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL फटने से हुई मौत - UBGL blast
बीजापुर में UBGL और IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल - CHHATTISGARH ELECTION
Last Updated : Apr 21, 2024, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details