छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में लाल आतंक पर लगाम, बीजापुर में एक लाख के इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार - Bijapur Naxal News

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 14, 2024, 7:09 AM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने जंगल से पांच नक्सलियों को पकड़ा है. इन 5 नक्सलियों में 1 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल है.

NAXALITES ARRESTED IN BIJAPUR
बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. शनिवार को सुरक्षाबल के जवानों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन पकड़े गए नक्सलियों में से 1 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल है.

जंगल से पकड़े गए नक्सली : पुलिस के मुताबिक, गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के मेटापाल गांव के पास एक जंगल से पकड़ा गया. जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम जब नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, तब साई मंगू उर्फ ​​मंगू कुंजाम (45), महेश कुरसम (28), लालू पोटाम (32), फुल्ली पुनेम (29) और धन्नू पुनेम (35) को जंगल से पकड़ा गया. कुंजाम प्रतिबंधित माओवादी आंदोलन के 'जनता सरकार' दस्ते के प्रमुख के रूप में सक्रिय था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम था.

कई नक्सल वारदातों को दे चुके हैं अंजाम : पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए पांचों नक्सली पहले भी कई नक्सल वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस टीमों पर हमले, हत्या, हत्या का प्रयास, आईईडी विस्फोट आदि घटनाओं पांचों शामिल थे.

प्रदेश के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में लगातार सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. इसके तहत सुरक्षाबलों ने कई खूंखार नक्सलियों को मार गिराया है और गिरफ्तार किया है. राज्य शासन की ओर से चलाए जा रहे "नियद नेल्लानार" और "पूना नार्कोम अभियान" के जरिए कई माओवादी अब नक्सलवाद की राह छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने के लिए आत्म समर्पण कर रहे हैं.

(पीटीआई)

अब UAV ड्रोन से होगी नक्सलियों की निगरानी, लाल आतंक को मिट्टी में मिलाने की तैयारी - Naxalites will be monitored UAV
बस्तर में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन अस्पताल, खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पुवर्ती में खुला हॉस्पिटल - field hospital opened in Purwarti
जंगल के अंदर नक्सलियों की लैब, फिजिक्स केमेस्ट्री लैब के सामान जब्त, आखिर क्या है लाल आतंक का नया प्लान - Anti Naxal Operation

ABOUT THE AUTHOR

...view details