छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर में CAF जवान ने खुद को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल - Bijapur News - BIJAPUR NEWS

बीजापुर के रामपुरम सीएएफ कैंप से सनसनीखेज मामला सामने आया है. CAF कैंप में तैनात एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है. गंभीर स्थिति में घायल जवान को भोपालपटनम हॉस्पिटल लाया गया, जहां से उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

BIJAPUR NEWS
CAF जवान ने खुद को मारी गोली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 27, 2024, 11:24 AM IST

बीजापुर : जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरम कैंप में पदस्थ एक सीएएफ जवान ने खुद को गोली मार ली है. घायल जवान को आनन फानन में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदकात गर्वना ने घटना की पुष्टि की है.

सीएएफ जवान ने खुद पर चलाई गोली : भोपालपटनम थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरम कैंप में गुरुवार सुबह एक सीएएफ के जवान ने सर्विस राइफल से अपनी कनपटी पर गोली चला दी. इस आकस्मिक घटना से कैंप के अंदर अफरातफरी मच गई. गोली चलने की जगह पर जब अन्य जवान पहुंचे तो सीएएफ सवान मनोज दिवाकर घायल पड़ा मिला. गोली चलने की वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसके बाद कैंप में मौजूद अन्य जवानों और अधिकारियों ने आनन फानन में घायल जवान को भोपालपटनम हॉस्पिटल लाया.

जवान की स्थिति खतरे से बाहर : भोपाल पटनम हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर स्थिति में घायल जवान को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. यहां घायल जवान का इलाज जारी है. फिलहाल, जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायल जवान का नाम मनोज दिवाकर बताया जा रहा है. वह सीएएफ 15वीं वाहिनी का हिस्सा है. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह अभी जांच का विषय है. घायल जवान मनोज दिनकर जाजंगीर चांपा का रहने वाला है.

गौरेला में युवती का दिनदहाड़े मर्डर, मुंह में गमछा बांधे युवक ने पहले बात की फिर धारदार हथियार से किया हमला - Murder In Gaurela
छत्तीसगढ़ मॉब लिंचिंग, 3 मांगों पर आश्वासन के बाद बजरंग दल का प्रदर्शन खत्म, बजरंग दल ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम - chhattisgarh mob lynching
रामानुजगंज में नेपाली व्यापारी ने पूरे गांव को लगाया चूना, FIR दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस - BALRAMPUR NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details