अलीगढ़ :बिहार की रहने वाली एक महिला ने खैर इलाके के रहने वाले 4 लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी अश्लील वीडियो बनाकर गंदी साइटों पर डाल दी गई. शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. सोमवार को उसने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस के अनुसार महिला पहले भी इस तरीके के आरोप लगा चुकी है, लेकिन जांच में सत्यता नहीं पाई गई थी.
क्षेत्राधिकारी खैर राजीव द्विवेदी ने बताया कि बिहार के नालंदा के रहने वाले पति-पत्नी खैर इलाके में रहते हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इलाके के रहने वाले चार लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया. इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली. इसके सहारे वे उसे ब्लैकमेल करने लगे. पति को इसकी जानकारी होने पर उसने विरोध जताया तो आरोपियों ने बताया कि उसकी पत्नी की अश्लील वीडियो गंदी साइटों पर अपलोड कर दी गई है.
आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. पति का आरोप है कि आरोपी भोली-भाली युवतियों और महिलाओं को फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर गंदी साइटों पर अपलोड करते हैं. इसके बाद ब्लैकमेल कर गंदे काम कराते हैं. पति ने बताया कि 6-7 महीने से शिकायत लेकर अधिकारियों को कार्यालयों में चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.
वहीं क्षेत्राधिकारी का कहना है कि महिला के पति ने काफी समय पहले पत्नी के साथ रेप का आरोप लगाया था. मामले में पूर्व में कई शिकायती पत्र दिए गए. कई स्तरों पर इनकी जांच कराई गई, लेकिन आरोप सही नहीं मिले. पता चला कि शिकायतकर्ता की ओर से आरोपी पक्ष से एक प्लॉट लिया गया था. रुपये को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कोई नए तथ्य प्रकाश में आते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :पीलीभीत में पीएम मोदी की जनसभा आज, विपक्ष पर साधेंगे निशाना