उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा में नहीं मारा गया बिहार का प्रकाश, अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या, ऐसे रची गई मर्डर की साजिश - Haldwani Prakash murder case

Revelation in Prakash murder case, Bihar Prakash killed in Haldwani violence हल्द्वानी में मारे गये बिहार के युवक प्रकाश हत्या मामले का खुलासा हो गया है. नैनीताल पुलिस ने प्रकाश हत्या मामले में चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. नैनीताल पुलिस ने बताया प्रकाश सिंह की मौत हल्द्वानी हिंसा में नहीं हुई है. पुलिस ने बताया पुलिस कांस्टेबल की पत्नी से अवैध संबंधों के चलते प्रकाश की हत्या की गई. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं...

Haldwani Prakash murder case
हल्द्वानी प्रकाश हत्या मामला

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2024, 8:10 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 8:51 PM IST

हल्द्वानी हिंसा में नहीं मारा गया बिहार का प्रकाश

हल्द्वानी: 8 फरवरी को हल्द्वानी बनफूलपुरा हिंसा में बिहार के प्रकाश सिंह नाम के युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था. अब नैनीताल पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया प्रकाश सिंह की मौत हल्द्वानी हिंसा में नहीं हुई है. प्रकाश की मौत पुलिस कांस्टेबल के पत्नी से अवैध संबंधों के चलते की गई. हत्या के बाद प्रकाश के शव को फेंका गया.

कांस्टेबल की पत्नी से थे अवैध संबंध: नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया प्रकाश का शव हिंसा प्रभावित इलाके में मिला था. उस समय प्रकाश की मौत को हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा था. उन्होंने बताया प्रकाश की मौत दंगे में नहीं हुई थी, बल्कि, उसकी हत्या की गई थी. हत्या में उत्तराखंड पुलिस का जवान समेत अन्य तीन लोग शामिल थे. नैनीताल एसएसपी ने बताया प्रकाश की हत्या चोरगलिया थाने में तैनात पुलिस के एक जवान और उसके अन्य तीन साथियों ने मिलकर की थी.

अवैध संबंध, ब्लैकमेलिंग के कारण हुई प्रकाश की हत्या: बताया जा रहा है कि प्रकाश का पुलिस के जवान की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. जिसे वह ब्लैकमेल कर रहा था. वह पैसों की भी डिमांड कर रहा था. ऐसे में पुलिस के जवान ने दंगे की आड़ में प्रकाश को ठिकाने लगा दिया. हत्या के बाद प्रकाश के शव को हिंसा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में छोड़ दिया.

हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, कांस्टेबल की पत्नी फरार: प्रकाश के सर पर तीन गोलियां लगी थी. प्रकाश को अवैध असलहे से गोली मारी गई थी. प्रकाश हिंसा वाले दिन ही हल्द्वानी पहुंचा था. हत्यारे ने प्रकाश को हल्द्वानी गौलापर बुलाया था. इस हत्याकांड में पुलिस का जवान, जवान की पत्नी, जवान का साला, साले के दोस्त शामिल हैं. अभी तक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि पुलिस जवान की पत्नी फरार है. पुलिस ने अवैध पिस्तौल को बरामद कर लिया है.

रची गई हत्या की फुलप्रूफ प्लानिंग: एसएसपी ने बताया पुलिस के जवान ने बड़ी ही चालाकी से हिंसा वाले दिन प्रकाश की हत्या की और उसके शव को हिंसा वाली जगह पर फेंक दिया. जिससे किसी को हत्या का शक ना हो. उन्होंने बताया फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए उत्तराखंड पुलिस के जवान कांस्टेबल बीरेन्द्र सिंह पुत्र स्व रघुनाथ सिंह निवास खटीमा जिला ऊधम सिंह, सूरज बाईन पुत्र पवित्र बाईन निवासी शक्तिफार्म सितारगंज उधम सिंह नगर, प्रेम सिंह पुत्र स्व रविशंकर सिंह निवासी ढौराडाम थाना किच्छा ऊधम सिंह नगर, नईम खान उर्फ बबलू पुत्र नसीम खान निवासी इन्द्रानगर पश्चिमी उजालानगर बनभूलपुरा हल्द्वानी को गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल की पत्नी प्रियंका पत्नी बीरेन्द्र ग्राम आलावृद्धि खटीमा ऊधम सिंह नगर फरार चल रही है.

बताया जा रहा है कि प्रकाश सिंह का कांस्टेबल की पत्नी से पिछले ढाई सालों से अवैध संबंध चल रहा था. प्रकाश उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या की साजिश रची थी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 15, 2024, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details