पटनाःबिहार में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचने वाले हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार नड्डा विशेष विमान से आज दोपहर 3 बजे पटना आएंगे. उनके साथ लोजपाआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान भी आएंगे.
एनडीए विधायक दल की होगी बैठकः मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज लगभग 10 बजे जेडीयू विधायक दल की बैठक होगी. उसके फौरन बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. जेडीयू और बीजेपी के विधायक मुख्यमंत्री आवास पर बैठक करेंगे और उसके बाद सहमति पत्र तैयार हो जाएगा. आज ही नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा और सहमति पत्र दोनों सौंप देंगे. कहा तो ये भी जा रहा कि आज ही नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा.
आज शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार:बता दें किबिहारमें बहुमत नीतीश कुमार के पास है और ये भी साफ हो गया है कि नीतीश के विधायक राजद की तरफ नहीं जा रहे. सूत्रों के अनुसार एक बार फिर नीतीश कुमार आज भाजपा के समर्थन से नौंवी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. चर्चा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और एनडीए के अन्य सहयोगी दलों के अध्यक्ष भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहेंगे.
बहुमत का आंकड़ा नीतीश के पासः उधर शनिवार को हुई आरजेडी की मीटिंग में खुद तेजस्वी यादव ने जोड़ तोड़ की बात से इंकार किया है. अब साफ है कि नीतीश कुमार आराम से एनडीए के साथ नई सरकार बना लेंगे. विधानसभा में अभी भाजपा के विधायकों की संख्या 78 और राजद के पास 79 विधायक हैं. जेडीयू 45, कांग्रेस 19, लेफ्ट 16, हम 4, और एआईएमआईएम के पास 1 सीट है. भाजपा के साथ जदयू और अन्य दल जुड़ जाएंगे तो संख्या 128 हो जाती है, जो बहुमत से अधिक है. वहीं राजद के खाते में 117 विधायक ही आते हैं. इससे साफ है कि फिलहाल आरजेडी के लिए सरकार बनाने का दावा करना मुश्किल है.
इसे भी पढ़ें-