नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बुधवार को सहयोगी दलों के साथ बैठक कर सरकार गठन को लेकर चर्चा की. अब अगली बैठक 7 जून को बुलाई गई है, जिसमें एनडीए की संसदीय दल के नेता शामिल होंगे. 7 जून को पीएम मोदी को एनडीए के घटक दल का नेता चुना जाएगा. आज हुई बैठक में एनडीए की कुल 16 पार्टियों के 20 नेता इस बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद रहे. इस विषय पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि, आज एनडीए के सभी नेताओं ने एक साथ नरेंद्र मोदी को अगला पीएम के तौर पर चुनने के लिए समर्थन व्यक्त किया है. एक सवाल पर कि, बैठक में नीतीश कुमार ने कहा है कि जल्द से जल्द सरकार बन जाना चाहिए. मांझी ने कहा कि, नीतीश कुमार ने ठीक कहा है, शुभ कार्य जल्द से जल्द हो जाना चाहिए. इंडिया गठबंधन भी नीतीश कुमार के संपर्क में हैं, इस सवाल का जवाब देते हुए बिहार के पूर्व सीएम ने इसे अफवाह करार दिया.
NDA की बैठक में शामिल हुए ये नेता
बता दें कि की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पवन कल्याण शामिल रहे. साथ ही इस बैठक में सुनील तटकरे, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, प्रफुल्ल पटेल, प्रमोद बोरो, अतुल बोरा, इंद्र हंग सुब्बा, सुदेश महतो, राजीव रंजन सिंह और संजय झा भी शामिल हुए. बुधवार को प्रधानमंत्री के सरकारी आवास लोक कल्याण मार्ग पर NDA की बैठक हुई.