नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने रोहिंग्या मुद्दे पर भाजपा और केंद्रीय गृहमंत्री आमित शाह की जमकर घेराबंदी की. लेकिन, अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचली बस्तियों को रोहिंग्या शरणार्थियों से जोड़कर दिल्ली के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की. उन्होंने आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना उन पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की जनता अच्छी तरह जानती है कि उसके भले और विकास के लिए कौन काम कर रहा है.
सम्राट चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दिल्ली में एक बड़ा नेता है, जो पिछले कुछ दिनों से पूर्वांचल के लोगों को रोहिंग्याओं से बार-बार जोड़कर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन दिल्ली की जनता जानती है कि दिल्ली के विकास के लिए कौन काम कर रहा है और कौन नहीं." उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद में दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचलियों की तुलना रोहिंग्याओं से की थी और विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची को हटाने की कथित साजिश रच रहे हैं.
"अरविंद केजरीवाल इस बात को लेकर चिंतित हैं कि बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को कैसे बसाया जाए. पूर्वांचल के लोग जानते हैं कि आप सरकार ने कोरोना के दौरान उनकी अनदेखी की." -सम्राट चौधरी, बिहार, डिप्टी सीएम