दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, पेट्रोल बम धमाकों में शामिल बब्बर खालसा के चार गैंगस्टर गिरफ्तार - 4 GANGSTERS BABBAR KHALSA ARRESTED

पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानें क्या है उन पर आरोप...

ETV Bharat
पेट्रोल बम धमाकों में शामिल बब्बर खालसा के चार गैंगस्टर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2024, 8:05 PM IST

लुधियाना: पंजाब में शिवसेना नेताओं पर कुछ दिन पहले हुए हमलों के मामले को सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इसमें काउंटर इंटेलिजेंस और लुधियाना पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पोस्ट किया, 'पंजाब काउंटर इंटेलिजेंस और लुधियाना पुलिस ने संयुक्त रूप से विदेशी आधारित बब्बर खालसा कार्यकर्ताओं हरजीत सिंह उर्फ लाडी और साबी द्वारा संचालित मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

योगेश बख्शी के आवास को 16 अक्टूबर 2024 और हरकीरत सिंह खुराना के मॉडल टाउन एक्सटेंशन, लुधियाना में 2 नवंबर 2024 को निशाना बनाया गया था. उनके आवास पर पेट्रोल बम से हमला किया गया था. जिसकी जिम्मेदारी भी रविवार को बब्बर खालसा ने सोशल मीडिया पर ली थी.

पेट्रोल बम धमाकों में शामिल बब्बर खालसा के चार गैंगस्टर गिरफ्तार (ETV Bharat)

इस मामले को लेकर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, लुधियाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है हालांकि वे बहुत पेशेवर नहीं हैं, लेकिन हो सकता है कि उन्होंने इन कार्यों को सनक में अंजाम दिया हो या उन्हें बहुत कम भुगतान किया गया हो. उन्होंने कहा कि हम बाकी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

आरोपियों की पहचान जसविंदर रविंदर, मुनीश साहिद और अनिल के रूप में हुई है. हरजीत सिंह उर्फ लाडी पंजाब के नंगल में विकास प्रभाकर की हत्या में भी वांछित आरोपी है और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम है. एनआईए की तरफ से उस पर इनाम रखा गया है. पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि, पुलिस मामले की पूरी गहराई से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि वे उसके संपर्क में कैसे आए और क्या उनके उससे सीधे संबंध थे या वे किसी से पहले लिंक में आए, इसकी जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि, इससे पहले लुधियाना में शिवसेना नेताओं के घर के बाहर पेट्रोल बम से हमला हुआ था। जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे कल हमारी टीम ने पुलिस कमिश्नर से बातचीत की थी और उन्होंने पहले ही बता दिया था कि हमने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी साझा करेंगे.

ये भी पढ़ें:कनाडा में हिंदू मंदिर में हमले का मामला: CM भगवंत मान ने की मांग, 'सख्त कार्रवाई करने को ट्रूडो सरकार से कहे भारत'

ABOUT THE AUTHOR

...view details