दंतेवाड़ा और नारायणपुर बार्डर पर मारे गए 7 हार्डकोर नक्सली, 1000 जवानों ने दिया ऑपरेशन को अंजाम - Naxal encounter in Dantewada Narayanpur border - NAXAL ENCOUNTER IN DANTEWADA NARAYANPUR BORDER
दंतेवाड़ा और नारायणपुर बार्डर पर सर्चिंग के दौरान 7 नक्सली ढेर हो गए. मारे नक्सलियों की पहचान अबतक नहीं हो पाई है. फोर्स इलाके में सर्च ऑपरेशन में जुटी है. कहा जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है.
नारायणपुर:दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सरहदी इलाके में सर्चिंग के दौरान जवानों की मुठभेड़ माओवादियों से हुई. फोर्स के जवाबी हमले में 7 हार्डकोर नक्सली मौके पर ही मारे गए. मारे गए चारों नक्सली वर्दीधारी हैं. मारे गए नक्सलियों के पासे से गोला बारूद और हथियार भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक फोर्स बस्तर डिविजन के ग्राम मुंगेडी और गोबल एरिया में सर्चिंग पर निकली थी. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई. मुठभेड़ में नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी और 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का बल शामिल रहा.
मुठभेड़ में मिली जवानों को बड़ी सफलता:गोवेल के जंगलों में हुई मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जवानों ने तेज कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान कई और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो सकती है. पूरे मुठभेड़ पर दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय और नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार नजर बनाए हुए हैं.
मुठभेड़ में तीन जवान जख्मी:नक्सलियों के साथ हुए एनकाउंटर में डीआरजी के तीन जवान भी जख्मी हुए हैं. जख्मी जवानों की हालत खतरे से बाहर है. मारे गए 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.
नक्सल विरोधी अभियान के तहत संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया. संयुक्त अभियान में जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी और 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का बल शामिल रहा.- प्रभात कुमार, एसपी, नारायणपुर
1000 जवानों ने दिया ऑपरेशन को अंजाम: करीब एक हजार जवानों के फोर्स ने इस मुठभेड़ को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे के आस पास ओरछा के थुलथुली एरिया में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान एक हजार से ज्यादा जवानों ने इलाके को घेर लिया. जवानों को भारी पड़ता देख मौके से नक्सली भाग खड़े हुए. एनकाउंटर के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया गया तो सात नक्सलियों के शव मौके से बरामद हुआ. जवानों ने दावा किया है कि गोलीबारी में कई नक्सली बुरी तरह से जख्मी भी हुए हैं
पूरे बस्तर में चलाया जा रहा नक्सल विरोधी अभियान:पूरे बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के चलते माओवादी जंगलों में तेजी से सिमटते जा रहे हैं. बस्तर में जो कभी माओवादियों का सेफ जोन कहा जाता था. अब वहां तक फोर्स सर्च ऑपरेशन में जा रही है. जवानों के लगातार हो रहे मूवमेंट के चलते माओवादी अब दूसरी इलाकों की ओर मूव कर रहे हैं. नक्सलियों को घेरने के लिए नक्सल प्रभावित जिलों की फोर्स अब संयुक्त ऑपरेशन चला रही है. जवानों के चलाए जा रहे संयुक्त ऑपरेशन के चलते बड़ी संख्या में माओवादी ढेर हो रहे हैं. बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं.