धुले: कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज धुले पहुंची. यहां इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'हमारी दूसरी भारत जोड़ो यात्रा में हमने एक नया शब्द 'न्याय' जोड़ा है क्योंकि हमारी पहली यात्रा में हम जिससे भी मिले, चाहे किसान हों, युवा हों या महिला सभी लोग कहते थे कि जो हिंसा और नफरत फैल रही है उसका कारण है अन्याय. हिन्दुस्तान के 90 फीसदी लोगों को हर दिन अन्याय का सामना करना पड़ता है. मुझे नहीं पता कि आप सब यह जानते हैं या नहीं, लेकिन भारत में 22 लोगों के पास उतना ही धन है जितना 70 करोड़ लोगों के पास है.'
देश के 90 फीसदी लोगों के साथ हर दिन अन्याय होता: राहुल गांधी
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन है. राहुल गांधी धुले में विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित किया.
Published : Mar 13, 2024, 10:51 AM IST
|Updated : Mar 13, 2024, 2:16 PM IST
राहुल गांधी की मौजूदगी में धुले में रोड शो, सभाएं और महिला अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. धुले शहर राहुल गांधी के स्वागत के लिए तैयार की गई. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक कुणाल पाटिल, कांग्रेस पदाधिकारियों और महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने न्याय यात्रा की तैयारियों को जायजा लिया. इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश रेड्डी ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. राहुल गांधी सुबह धुले पहुंचे और उसके बाद उनका कार्यक्रम शुरू हुआ. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली के भी दिग्गज नेता शामिल हुए.